बालोद

बच्चों की नेत्र जांच
01-Oct-2022 3:48 PM
बच्चों की नेत्र जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 1 अक्टूबर। 
नगर के श्री गुरुनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन शिक्षण समिति के तत्वावधान में सतलाल आपटिकल के सहयोग से किया गया। जिसमें शाला के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के 150 विद्यार्थियों नें अपनी आंखों की निशुल्क जांच करवाएं।

जिसमें समिति के गुरुमेल सिंह रंधावा, कुलदीप सिंह कहलो, विक्रमजीत सिंह पन्नु, अमृत पाल सिंह का विशेष सहयोग रहा।  वहीं विद्यालय परिवार से प्राचार्य वी दास, बी करवाडे, अरिति आईच, पी यादव, उदयभान, बादल गुप्ता, किरण,  पी ज्योति, मनीषा कोमार्य, अंजली यादव, रोशनी, पूजा, अंजली साहू उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट