बालोद
रेडक्रॉस की कार्यशाला
13-Sep-2022 3:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दल्लीराजहरा , 13 सितंबर। विश्व प्राथमिक सहायता दिवस का आयोजन बालोद के सभी हाई व हायर सेकन्ड्री स्कूल मे रेडक्रास सोसायटी बालोद के तत्वाधान मे किया गया।
जुनियर रेडक्रास उप समिति के अध्यक्ष प्रवास कुमार सिंह बघेल डीईओ के मार्गदर्शन समस्त प्रचार्यो के निर्देशन मे विश्व प्राथमिक सहायता दिवस पर बच्चो को व अन्य लोगो को प्राथमिक सहायता क्या होती है के संबंध मे बताया गया। विश्व प्राथमिक सहायता दिवस प्रतिवर्ष सितम्बर माह के दुसरे शनिवार को मनाया जाता है। जिले के विभिन्न स्कूलो मे प्राथमिक सहायता दिवस पर सीपीआर, बेहोश, डांग, स्नैक, बंदर, बाइट, पट्टियो के प्रकार, चलित स्ट्रेचर, सिर की पट्टी, कफ एण्ड कालर बोन पट्टी कैसे बांधी जाती है को सिखाया गया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे