बालोद

दल्लीराजहरा, 13 सितंबर। रक्तदान एक ऐसा दान है जिसका कोई विकल्प नहीं है। रक्त को खरीदा नही बल्कि लोगों के दान से ही प्राप्त किया जा सकता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रताप सिंह सार्वा ने एक जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान कर कहा कि रक्त का दान शरीर के लिए लाभदायक है। रक्तदान तमाम बीमारियों से सुरक्षित रखता है। नियमित रक्तदान करने से कैंसर होने का खतरा कम हो जाता है। हार्ट अटैक होने की आशंका कम रहती है। शरीर की नि:शुल्क जांच हो जाती है। रक्त का हर एक कतरा, जीवन जीने का है आसरा आपका छोटा रक्त हिस्सा दूसरों को बड़ी खुशी दे सकता है।
उन्होंने 8 बार रक्तदान कर दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। रक्तदान पर कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक प्रमोद भारती एवं स्वयमसेवक टेकराम, सुमित, डोमेन्द्र, लक्ष्मीनारायण, भीषमेंद्र, दुर्गेश, निखिल, तोषण लाल सभी ने इस नेक कार्य के लिए बधाई दिए।