बालोद

चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर हैदराबाद से गिरफ्तार
25-Aug-2022 7:16 PM
चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर हैदराबाद से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 25 अगस्त। चिटफंड कम्पनी के फरार डायरेक्टर को हैदराबाद से बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी नारायण साहू ठेकवाडीह थाना गुरूर के द्वारा थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराया  कि ओम श्री साई बालाजी मार्केटिंग प्रायवेट लिमिटेड एवं प्रतिमा फर्म एण्ड स्टेट प्रायवेट लिमिटेड शाखा बालोद के डायरेक्टर जी0 श्रीधर के द्वारा अपने कम्पनी में रकम पांच वर्षो में दोगुणा करने व अधिक ब्याज देने का झांसा देकर प्रार्थी से 400000/- (चार लाख रूपये) जमा कराकर प्रार्थी को बाण्ड दिया जिसमें रकम वापसी 19.03.2014 लिखा हुआ दिया था। प्रार्थी के बार-बार सम्पर्क करने पर आरोपी द्वारा रकम नही वापस किया गया। जिस पर थाना बालोद में धारा -420 भादवि 3,4,5 ईनामी चिट एवं धन परिचालन स्कीम (पाबंदी) अधिनियम की धारा 10 छ.ग. निपेक्षकों के हितो का सरंक्षण अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी हैदराबाद का निवासी है उसे गिरफ्तार करने पूर्व में भी टीम रवाना किया गया था पर आरोपी का काई सुराग नही मिल पाया था। आरोपी जी.श्रीधर काफी दिनो से अपने निवास स्थान से फरार था लुकछीप कही रहा रहा था तकनीकी टीम द्वारा आरोपी के संबध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर साइबर सेल ,थाना लोहारा व थाना सूरेगांव से विषेष टीम तैयार कर हैदराबाद रवाना किया गया। स्थानीय भाषा के लिए टीम मे थाना लोहारा से आरक्षक आर. धर्मा राजू को सम्मिलित किया गया था जिसे वहां पर कार्य करने में कठिनाई न हो।  टीम द्वारा वहां पहुचकर वंहा कैम्पकर मुखबिर लगाकर तकनीकी सहायता से आरोपी जहां छिपा था पता लगाकर उसे  घेराबंदी कर पकडऩे में सफलता मिली।

आरोपी जी. श्रीधरउम्र 44 वर्ष निवासी यमनागेट गटकेसर हैदराबाद को विधिवत गिरफ्तार कर जिला बालोद ला गया। प्रकरण में 01 आरोपी जोनाल गड्डा सुब्बाराव निवासी निजामपेट जिला रंगारेड्डी और था जिसकी मृत्यु दिनांक 26 जनवरी 2022 हो गई है। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया है।


अन्य पोस्ट