बालोद

कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- सीईओ
12-May-2022 3:48 PM
कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- सीईओ

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 12 मई।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत आगामी दिनों में प्रदेश के मुख्यमंत्री के डौंडी विकास खंड में आगमन की संभावना को लेकर जनपद पंचायत डौंडी के जनपद सभागार में जिला पंचायत के सीईओ रेणुका श्रीवास्तव ने अधिकारियों व मैदानी कर्मचारियों की बैठक ली।  जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारियों व मैदानी कर्मचारियों को कहा कि सभी लोग अपने मुख्यालय में रहकर तैयारी में जूट जायें।
जिला पंचायत की सीईओ ने बैठक में स्पष्ट रुप से र्निदेशित किया है कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। जनता द्वारा की गई शिकायत पर संबंधित पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

गांव मे पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध करायें
उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारी को कहा कि गांव मे पेयजल की व्यवस्था को जल्द जल्द उपलब्ध करायें, जल जीवन मिशन मे पानी नही आने की शिकायत न मिले।

अस्पतालों में दवाएं उपलब्ध करायें
वहीं उन्होंने खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि ब्लॉक के सभी अस्पतालों मे चिकित्सक उपस्थित रहें। वहीं अस्पताल मे दवाओं की भी व्यवस्था होनी चाहिए। इसी तरह आंगनबाड़ी मे कार्यकर्ता बच्चों को गुणवक्ता युक्त भोजन दें, भोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत न मिले। वहीं उन्होंने ब्लॉक के सभी पटवारियों से कहा कि वे किसानों से संबंधित सभी काम नामांकन, फौती, बटवारा व सीमांकन से संबंध सभी काम को प्रमुखता से करें, किसी भी तरह की शिकायत प्राप्त न हो।  ब्लॉक के सभी पंचायत सचिवों को अपने अपने क्षेत्र के लोगों की समस्या का तत्काल निराकरण करें।

तीन दिन गोबर की खरीदी
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि ब्लॉक मे 26 गांव मे गोठान कार्यक्रम संचालित है परंतु कार्य संतोष जनक नहीं है। गोठान मे सप्ताह मे 3 दिन गोबर की खरीदी करना है और वर्मी खाद का उत्पादन बढाना है, क्योंकि आने वाले समय मे खाद का उठाव भी बढ़ेगा। वहीं निकाय क्षेत्र मे पेयजल व सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना है।

आयोजित बैठक मे संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान, एडीशनल सीईओ हेमंत ठाकुर, एसडीएम मनोज मरकाम, जनपद सीईओ अविनाश ठाकुर, तहसीलदार नेहा ध्रुवे, नायब तहसीलदार बीएल चौरका, विनय देवांगन, बीएमओ विजय ठाकुर, बीईओ केके मेश्राम, बीआरसी सच्चिदानंद शर्मा उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट