बालोद

रैली, धरना, धार्मिक आयोजनों पर लगे प्रतिबंध के विरोध में भाजपा का जेल भरो आंदोलन 16 को
12-May-2022 2:51 PM
रैली, धरना, धार्मिक आयोजनों पर लगे प्रतिबंध के विरोध में भाजपा का जेल भरो आंदोलन 16 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 12 मई।
भाजपा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहां कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भुला दिया, जिससे समाज का हर वर्ग आक्रोशित है और सडक़ों पर उतर आया है, बढ़ते जनाक्रोश को कुचलने के लिए सरकार ने प्रदेश में धार्मिक रैलिया, धरना प्रदर्शन, धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रदेश सरकार विपक्ष ही नहीं जनता की आवाज को दबाने का हर संभव प्रयास कर रही है, उन्होंने इसी प्रयास में एक तुगलकी फरमान जारी कर धार्मिक आयोजनों और रैलियों धरना प्रदर्शन आदि करने के पूर्व 27 बिंदुओं पर जानकारी के माध्यम से सहमति फार्म भरकर स्वीकृति लेने का आदेश अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है    

राजनैतिक संगठन, सरकारी अधिकारी कर्मचारी संगठन व सामाजिक संगठनों के पास अपनी बात रखने का आंदोलन ही एकमात्र माध्यम होता है, सरकार उसे भी दबाना चाह रही है, इसी तुगलकी फरमान के विरोध में भाजपा द्वारा जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन जेल भरो आंदोलन आगामी 16 मई को जय स्तंभ चौक पर हजारों कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे।

जिसकी तैयारी को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में विशेष बैठक रखी गई, जिसमें जिले के प्रमुख पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पूर्व विधायक, मोर्चा जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में सरकार द्वारा विकास विरोधी जन विरोधी कार्यों को जनता तक खुलासा करने सभी एकजुट होकर धरना देंगे।

इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, पवन साहू, देवलाल ठाकुर, होरीलाल रावटे, शरद ठाकुर, नरेश साहू, संजय दुबे, अनीता कुमेटी, जयेश ठाकुर, प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, टिनेश्वर बघेल, दुष्यंत सोनवानी, कौशल साहू, रुपेश सिन्हा, दीपा साहू, आदित्य पिपरे, विक्रम ध्रुव, जितेंद्र साहू, दानवीर साहू, संतोष कौशिक, पवन सोनबरसा, संजीव मानकर, राकेश द्विवेदी, दानेश्वर मिश्रा, महेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट