बालोद

चोरी के केस में फंसा देने की धमकी दे रेप, गिरफ्तार
08-May-2022 5:12 PM
चोरी के केस में फंसा देने की धमकी दे रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 8 मई।
चोरी के केस में फंसा देने की धमकी देकर रेप मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  वहीं पुलिस ने पति का साथ देने पर पत्नी को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र का है, कि 5 मई को पीडि़ता ने थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत की है कि ग्राम मोहंदीपाठ के विजय देवांगन के घर व फैक्ट्री में आज से 6 माह पूर्व से काम करती थी।  11 जनवरी 2020 के दोपहर 1 बजे विजय देवांगन प्रार्थीया को अपने घर के चोरी के केश में फंसा देने की धमकी देकर जबरदस्ती रेप किया।  उसके बाद से लगातार प्रार्थीया को डरा-धमका कर रेप करते रहा तथा  विजय देवांगन और उसकी पत्नी नंदनी पीडि़ता को अपने घर बुलाकर विजय द्वारा जबरदस्ती बनाये संबंध की जानकारी किसी को मत देना कहकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर विजय और पत्नी के साथ हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किये है।

विजय द्वारा पीडि़ता के साथ रेप की जानकारी नंदनी को होना व पीडि़ता के साथ घटित घटना में विजय का सहयोग देना बताई जो मामला अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण विजय देवांगन,  नंदनी देवांगन मोहंदीपाट, थाना अर्जुंदा, जिला बालोद से पूछताछ किया गया, जो अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट