बालोद

दोस्त ही निकला हत्या का आरोपी
08-Sep-2021 6:31 PM
दोस्त ही निकला हत्या का आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 8 सितंबर। पु
लिस ने हत्या के आरोप में मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। 
ग्राम रेंगाड़बरी थाना मंगचुआ निवासी आरोपी खोरबहरा उम्र 21 वर्ष एव मृतक दुर्देशी साहू उम्र 25 वर्ष आपस मे दोस्त हैं । 7 सितंबर को दोनों मोटरसाइकिल में लोहारा जनपद कार्यालय गए थे। जनपद कार्यलय से निकल कर दोनों ने शराब भट्टी जाकर शराब लिए और मंडी के पास में पिये। वहां से रात लगभग 8 बजे निकले और रेंगाड़बरी पहुच कर हाइस्कूल के पास पान ठेले के पास सिगरेट पीने के लिए रुके। इस दौरान मृतक दुर्देशी साहू  आरोपी मोबाइल लेकर खोरबहरा के बहन  को मैसेज कर रहा था।  इससे पूर्व भी आरोपी द्वारा मृतक को अपनी बहन से बात करने से मना किया था, किन्तु मृतक नही मानता था।

रात्रि 11 बजे लगभग, आरोपी इस बात से नाराज होकर गुस्से में रोड किनारे पड़े ईंट से  मृतक को मार दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।  मर्ग पंचनामा कार्यवाही की जा रही है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने अपना जुर्म कबूल किया है।
 


अन्य पोस्ट