बालोद

27 को बंगाली प्रसाद ताम्रकार की जयंती पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित
25-Aug-2021 9:37 PM
27 को बंगाली प्रसाद ताम्रकार की जयंती पर सम्मान कार्यक्रम आयोजित

दल्लीराजहरा, 25 अगस्त। हस्ताक्षर साहित्य समिति दल्लीराजहरा के संस्थापक स्व. बंगाली प्रसाद ताम्रकार की जयंती पर हस्ताक्षर साहित्य समिति तथा उनके पुत्र  सुशील कुमार ताम्रकार के संयुक्त सौजन्य से आगामी 27 अगस्त को साहित्यकारों का सम्मान व काव्य गोष्ठी कार्यक्रम वार्ड 22, जैन भवन चौक के समीप स्थित निषाद भवन में सांय 5.30 बजे रखा गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूके मिश्र, प्राचार्य शास. महाविद्यालय होंगे।

अध्यक्षता ज्ञानेन्द्र सिंह अध्यक्ष हस्ताक्षर साहित्य समिति द्वारा किया जायेगा और विशिष्ट अतिथि के रूप में उमाशंकर मिश्र वरिष्ठ साहित्यकार बिलासपुर एवं  प्रेरणा साहित्य समिति के अध्यक्ष पुष्कर सिंह राज और मधुर साहित्य परिषद बालोद के अध्यक्ष डॉ.अशोक आकाश उपस्थित रहेगें। प्रतिवर्ष होने वाला उक्त कार्यक्रम  को कोरोना संकट के कारण दो वर्षों से स्थगित  रखा गया था। यह कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए संम्पन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में लौह अयस्क नगरी सहित अंचल के साहित्यकार और साहित्य प्रेमी उपस्थित रहेंगे। समिति की ओर से जानकारी सरिता गौतम ने दी है।
 


अन्य पोस्ट