बालोद

आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में अनियमितता का आरोप, जांच की मांग
25-Aug-2021 9:32 PM
आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में अनियमितता का आरोप, जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,  25 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कलेक्टर बालोद के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है।

लगातार स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में भर्तियों में गड़बडिय़ां सामने आ रही है, जिसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से प्यून भर्ती ऑपरेटर भर्ती सहित 142 भर्तियों की शिकायत की गई। पूर्व में भी स्कूल प्रबंधन से मिलकर भाजपा शहर मंडल ने स्कूल ड्रेस के विषय को भी उठाया था। आने वाले समय में इस ज्ञापन पर अगर कुछ सख्त कदम प्रशासन द्वारा नहीं उठाया तो भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल कठोर कदम उठाएगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, शहर महामंत्री, नरेंद्र सोनवानी शहर मंत्री कमल पंपलिया, शहर मंत्री समीर खान, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक राकेश बाफना उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट