बालोद
12वीं में आरोही को 97.25 फीसदी अंक
03-Aug-2021 6:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 3 अगस्त। राजकुमार कॉलेज, रायपुर में अध्ययनरत आरोही खोबरागड़े ने इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) में कक्षा 12वीं में 97.25 प्रतिशत अंक हासिल कर नगर को गौरवान्वित किया है। कु. आरोही नगर के प्रतिष्ठित नागरिक अनिल खोबरागड़े की बेटी है।
आई सी एसई एग्जामिनेशन में उत्कृष्ट अंक हासिल करने पर नगर की गौरव कु आरोही का सम्मान यहां नगर पालिका कार्यालय में किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने कु आरोही को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष बॉबी छतवाल, रोशन पटेल, सूरज विभार,चंद्रप्रकाश सिन्हा, बृजमोहन नेताम, पूर्व पार्षद रमेश भगत,पूर्व एल्डरमैन कासिम कुरैशी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


