बालोद

अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे चल रहा था बार, भाजपा ने कराया बंद
03-Aug-2021 5:23 PM
अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे चल  रहा था बार, भाजपा ने कराया बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 अगस्त।
बालोद जिले के गुरुर नगर अंतर्गत संचालित अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे अवैध रूप से बार चल रहा था, जिसे आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा वहां जाकर बंद करा दिया है ।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल के अध्यक्ष कौशल साहू ने बताया कि यहां पर अवैध रूप से बाहर संचालन की शिकायत काफी लंबे समय से थी और हम लोग सही समय का इंतजार कर रहे थे। आज हम सभी ने एक साथ वहां पर धावा बोला और इस दौरान पुलिस की टीम भी मौजूद रही। 

नगर पंचायत गुरूर के नेता प्रतिपक्ष चिंता साहू वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गानंद साहू अजेंद्र साहू सहित मौके पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेता जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रशासन को ऐसे गंभीर विषयों को लेकर ध्यान देना चाहिए ताकि प्रशासन पर लोगों का विश्वास बना रहे। अवैध रूप से यह बार संचालित हो रहा था और संबंधित व जिम्मेदार लोग आंख कान बंद कर बैठे हुए थे। नियम विपरीत इस तरह बाहर संचालित करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की शिकायत ना हो।
 


अन्य पोस्ट