बालोद

आने वाले चुनाव में रहेगी अजा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका
30-Jul-2021 5:51 PM
आने वाले चुनाव में रहेगी अजा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्ली राजहरा, 30 जुलाई। 
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बालोद की प्रथम  कार्यसमिति की बैठक कबीर भवन बालोद में संपन्न हुई। 
भाजपा जिला अध्यक्ष  कृष्णकांत पवार, प्रदेश भाजपा के मंत्री  राकेश यादव , अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं दुर्ग संभाग के प्रभारी  वेदराम जांगड़े, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं रायपुर संभाग के प्रभारी दयावंत बांधे, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी  अनिल खोबरागड़े  एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालोद जिला के प्रभारी अश्वनी टंडन, सह प्रभारी  राम कुमार की विशेष उपस्थिति एवं अनुसूचित जाति मोर्चा की जिला अध्यक्ष मालती जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास , बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर , पंडित दीनदयाल उपाध्याय , डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का समग्र मार्गदर्शन अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला एवं मंडल के पदाधिकारियों को प्राप्त हुआ जिसमें प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा की सक्रियता बढ़ाने, बूथ स्तर तक मोर्चा का गठन करने के साथ ही आने वाले चुनावों में मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका रहने एवं केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्गों के सर्वांगीण विकास की योजनाओं, कार्यक्रमों को प्रदेशकी कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में क्रियान्वित नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई।

बैठक में उपस्थित प्रमुख अतिथियों का अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बालोद की ओर से शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया एवं कोरोना संक्रमण काल में दिवंगत हुए परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बैठक का समापन किया गया। बैठक का संचालन अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री युवराज मारकंडे एवं आधा अभार प्रदर्शन जिला महामंत्री राजेंद्र कानेकर ने किया। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं खेरथा मंडल के अध्यक्ष टिनेश्वर बघेलजी , बालोंद शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर जी एवं महामंत्री नरेंद्र सोनवानी, डौंडी मंडल के महामंत्री भीषण टंडन , अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यगण असवन बारले , हितेश डोंगरे  ,राकेश जोशी ,महेंद्र पिपरे , बालोद जिला ? उपाध्यक्ष अशोक जांगड़े ,केवल चतुर्वेदी, श्रीमती डिगेश्वरी बंधु ,कोषाध्यक्ष राजू कुर्रे, मंत्री राकेश कोसरे, मीडिया प्रभारी केशव बंधु, सह प्रभारी धनेश बघेल, मंडल अध्यक्ष गण रामदयाल बघेल बालोद शहर, दिलीप लहरे बालोद ग्रामीण, वेदराम टंडन गुंडरदेही , युगल किशोर बोरकर अर्जुंदा ,सुदामा डेहरे खेरथा , चंद्रकांत चोपड़े दल्ली राजहरा, राकेश गोयल डौंडी , हितेंद्र गायकवाड डौंडीलोहारा शहीद जिला कार्यसमिति के सदस्य पार्षद राजेश काम्बले ,जसवंता नायक, पुनाराम सिरमौर, गुलाब कुर्रे, प्रताप खुटेल, निर्मल कोसरे, आनंदा तोरले, तीरथ जोशी, शिवराज देवदास, भागवत खुंटे, देवेंद्र जोशी, मुकेश मारकंडे, आदि शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट