कारोबार
रायपुर, 2 नवंबर। प्रथम सिल्वर ज्वैलरी स्टोर के संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर के प्राइम लोकेशन मेन रोड पंडरी स्थित हॉलमार्क सिल्वर ज्वैलरी एवं आर्टिकल्स का भव्य एक्सक्लुजिव शोरूम प्रथम सिल्वर में एक से बढक़र एक आकर्षक कलात्मक डिजाइनों में चांदी से बने बर्तन,भगवान की मूर्तियां, आकर्षक गहनों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है जिसकी भारी मांग बनी हुई है
संचालक ने यह भी बताया कि दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को एक से बढक़र एक चांदी से बने क्चढ्ढस् हॉलमार्क सिल्वर ज्वैलरी एवं आर्टिकल्स की विशाल रेंज को उपलब्ध कराई गई हैं सिल्वर से बने सभी प्रोडक्ट्स का आकर्षक कलेक्शन प्रथम सिल्वर शोरूम में देखा जा सकता है।
रायपुर, 2 नवंबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोगात्मक/नवाचारी शिक्षण पद्धतियों का प्रयास करने वाले व्यक्तिगत शिक्षक प्रशिक्षकों को मान्यता देने के लिए, कलिंगा विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में 26 अक्टूबर, 2024 शनिवार को सर्वश्रेष्ठ स्कूल शिक्षक पुरस्कार 2024 प्रदान किया। देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाने और उन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आलोक शुक्ला, आईएएस, पूर्व प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त एवं अखिल भारतीय परिसीमन आयोग के सदस्य डॉ. सुशील त्रिवेदी, आईएएस उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल के विज्ञान संकाय एवं विज्ञान विभाग के समन्वयक श्री एम.एन. सिंह थे।
विश्वविद्यालय ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया और एक आकर्षक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से विश्वविद्यालय के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग की तीसरे सेमेस्टर की छात्रा सुश्री रितु वर्मा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ. आलोक शुक्ला ने उपस्थित लोगों को शिक्षा से संबंधित कई पहलों पर संबोधित किया। डॉ. सुशील त्रिवेदी ने भारतीय संविधान पर बुनियादी तथ्य प्रस्तुत किए। श्री एम.एन. सिंह ने नासा, एम.आई.टी. आदि की अपनी यात्राओं के अनुभव साझा किए।
विश्वविद्यालय ने बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय की डॉ. सुनयना शुक्ला ने ज्ञानवर्धक सत्र दिया, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
सैन फ्रांसिस्को, 2 नवंबर । एलन मस्क इन दिनों 5 नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप का प्रचार करने में व्यस्त हैं। इसी बीच जानकारी मिल रही है कि मस्क ने कथित तौर पर अपने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से और अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है।
द वर्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्स के भीतरी सूत्रों और कार्यस्थल मंच ब्लाइंड पर पोस्ट के हवाले से कहा गया है कि कंपनी के इंजीनियरिंग विभाग से कर्मचारियों को कम किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार "छंटनी की इस प्रक्रिया के तहत कितने कर्मचारी प्रभावित हुए हैं, उनकी संख्या को लेकर जानकारी नहीं है। कर्मचारियों की इस छंटनी से ठीक दो महीने पहले उनसे कहा गया था कि वे अपने लीडर्स को कंपनी में अपने योगदान को लेकर एक पेज की समरी सबमिट करें।"
एलन मस्क और एक्स की ओर से अभी तक इस छंटनी को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई है।
हाल ही में, एक्स के मालिक मस्क ने कथित तौर पर अपने बहुप्रतीक्षित स्टॉक अनुदान के बारे में एक्स स्टाफ को एक ईमेल भेजा था - हालांकि इसमें एक शर्त थी।
द वर्ज द्वारा देखे गए कर्मचारियों को भेजे इस ईमेल में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कर्मचारियों पर पड़ने वाले प्रभाव के आधार पर स्टॉक ऑप्शन देने की योजना बनाई है।
रिपोर्ट में कहा गया है, "इसका मतलब है कि कर्मचारियों को अपना स्टॉक प्राप्त करने के लिए कंपनी में अपने योगदान के बारे में अपने लीडर्स को एक पेज की समरी सबमिट करनी होगी।"
मस्क ने वर्ष 2022 में एक्स को खरीदा था और उस दौरान कंपनी के लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। कंपनी में 6000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की गई थी।
कटौती से कंपनी के कई विभाग जैसे विविधता, समावेशन, उत्पाद विकास और डिजाइन प्रभावित हुए थे। कंपनी की कंटेंट मॉडरेशन टीम में भी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी।
इस साल जनवरी में, एक्स ने कथित तौर पर अपने 'सेफ्टी' स्टाफ के 1,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, ये वो लोग थे जो अपमानजनक ऑनलाइन कंटेंट को रोकने का काम करते थे। इनमें से 80 प्रतिशत सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे जो "ट्रस्ट और सेफ्टी इश्यू" पर ध्यान केंद्रित करते थे। (आईएएनएस)
रायपुर, 30 अक्टूबर। भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने बताया कि ‘सीखने-केंद्रित प्रबंधन पढ़ाने की विधि’ पर एक शिक्षक विकास कार्यक्रम (एफडीपी) का आयोजन किया। इस विशेष कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को उन्नत कौशल और तकनीकों से सशक्त बनाना है, ताकि वे प्रबंधन शिक्षा को और प्रभावी व रोचक बना सकें। इस कार्यक्रम में शिक्षकों को केस-आधारित पढ़ाई, सिमुलेशन तकनीक के साथ अनुभव, और पाठ्यक्रम डिज़ाइन की कला सिखाई जाती है। यह कार्यक्रम दो चरणों में बाँटा गया है, जिसमें इंटरएक्टिव लर्निंग पर जोर दिया गया है ताकि शिक्षक अपने छात्रों के लिए बेहतर सीखने के परिणाम प्राप्त कर सकें और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार शिक्षा प्रदान कर सकें।
आईआईएम रायपुर ने बताया कि यह कार्यक्रम दो गहन चरणों में विभाजित है। चरण ढ्ढ, जो 24-26 अक्टूबर 2024 के दौरान आयोजित किया गया, 'पाठ्यक्रम डिज़ाइन स्टूडियो' था, जिसमें प्रभावी प्रबंधन पाठ्यक्रम तैयार करने पर ध्यान दिया गया। इस चरण का मार्गदर्शन प्रतिष्ठित शिक्षकों द्वारा किया गया, जहां प्रतिभागियों ने कार्यशालाओं में भाग लिया और वास्तविक व्यावसायिक चुनौतियों से जुड़े पाठ्यक्रम विकसित किए।
रायपुर, 30 अक्टूबर। ओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर व वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ कमलेश अग्रवाल ने बताया कि ओम हॉस्पिटल महादेव घाट रायपुर में दिवाली पटाखों से जलने वाले मरीज़ों का प्राथमिक उपचार एवं परामर्श तारीख 31 अक्टूबर व 1 नवंबर को पूर्णत: नि:शुल्क किया जाएगा । विगत कई वर्षों से हमारा हॉस्पिटल यह सुविधा रायपुर की जनता को दे रहा है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि ये हमारा सबसे बड़ा त्यौहार है और हम रायपुर की समस्त जनता को दिवाली की बधाई देने के साथ अनुरोध करते है कि पटाखे जलाते वक्त बच्चों का विशेष ध्यान रखें। उन्हें अकेला ना छोड़े। पटाखों से पर्याप्त दूरी रखें । पटाखें हाथ में रख के फोडऩे की गलती ना करें ,व इधर उधर ना फेकें । अगर पटाखें से कोई भी झुलझ गया है तो तत्काल उस पर ठंडा पानी डालें । और डॉक्टर की सलाह लें। हमारी टीम आपकी सेवा के लिए हमेशा मौजूद रहेगी।
हैदराबाद, 30 अक्टूबर। एनएमडीसी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी ने बताया कि भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी लिमिटेड ने इस वर्ष की थीम, सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि के साथ संरेखित करते हुएसत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और नैतिक प्रथाओं के लिए एक नई प्रतिबद्धता के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 मनाना शुरू किया।
श्री मुखर्जी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत द्वारा हैदराबाद में एनएमडीसी मुख्यालय में सत्यनिष्ठा शपथ दिलाने के साथ हुई। उनके साथ श्री विनय कुमार, निदेशक (तकनीकी) और (कार्मिक, अतिरिक्त प्रभार), एनएमडीसी और श्री बी. विश्वनाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनएमडीसी, वरिष्ठ प्रबंधन और कर्मचारी शामिल हुए, जिन्होंने इस समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके साथ ही, एनएमडीसी के परियोजना स्थालोंपन्ना, दोणिमलै, बचेली, किरंदुल, जगदलपुर, नगरनार और अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में भी पारदर्शिता और जवाबदेही की कंपनी-व्यापी संस्कृति को मजबूत बनाते हुए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा ली गई।
श्री मुखर्जी ने बताया कि प्रतिज्ञा के दौरान, भारत के माननीय राष्ट्रपति, भारत के माननीय उपराष्ट्रपति, भारत के माननीय प्रधान मंत्री और केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के संदेशों को दोहराया गया, जिसमें सार्वजनिक सेवा में सत्यनिष्ठा के महत्वपूर्ण महत्व पर प्रकाश डाला गया। 16 अगस्त से 15 नवंबर तक चलने वाले तीन महीने के अभियान के हिस्से के रूप में, एनएमडीसी ने संगठन के भीतर और बाहर नैतिक प्रथाओं को विकसित करने के लिए अनेक कार्यक्रम प्रारम्भ किए हैं।
श्री मुखर्जी ने बताया कि अभियान में कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र शामिल हैं, जो नैतिक शासन, खरीद प्रक्रियाओं, सीडीए नियमों और निवारक सतर्कता के महत्व पर ध्यान केंद्रित करते हैं, और परिचालन के प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता और जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हैं।
रायपुर, 30 अक्टूबर। देवपुरी मेन रोड एवं लालपुर में स्थित साईं टीवीएस के संचालक ने बताया कि टीवीएस किंग सीएनजी ऑटो अब आपके शहर रायपुर में उपलब्ध होने लगा है साईं टीवीएस में इसका शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए टीवीएस के नवीनतम सीएनजी में किंग डीलक्स, किंग ड्यूरामैक्स प्लस एवं किंग कार्गो को उपलब्ध कराया गया है इन ऑटो की बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है शोरूम कीमत 2,51,488 /- से शुरू कर दी गई है इन सीएनजी ऑटो में शानदार माइलेज कम प्रदूषण एवं शानदार प्रदर्शन का लाभ ग्राहकों को मिलता है। बुकिंग प्रारंभ कर दी गई है ।
रायपुर, 30 अक्टूबर। प्रथम सिल्वर ज्वैलरी स्टोर के संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर महानगर के प्राइम लोकेशन मेन रोड पंडरी स्थित हॉलमार्क सिल्वर ज्वैलरी एवं आर्टिकल्स का भव्य एक्सक्लुजिव शोरूम प्रथम सिल्वर में एक से बढक़र एक आकर्षक कलात्मक डिजाइनों में चांदी से बने बर्तन,भगवान की मूर्तियां, आकर्षक गहनों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराई गई है जिसकी भारी मांग बनी हुई है
संचालक ने यह भी बताया कि दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को एक से बढक़र एक चांदी से बने क्चढ्ढस् हॉलमार्क सिल्वर ज्वैलरी एवं आर्टिकल्स की विशाल रेंज को उपलब्ध कराई गई हैं सिल्वर से बने सभी प्रोडक्ट्स का आकर्षक कलेक्शन प्रथम सिल्वर शोरूम में देखा जा सकता है।
रायपुर, 30 अक्टूबर। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया कि शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोगात्मक/नवाचारी शिक्षण पद्धतियों का प्रयास करने वाले व्यक्तिगत शिक्षक प्रशिक्षकों को मान्यता देने के लिए, कलिंगा विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में 26 अक्टूबर, 2024 शनिवार को सर्वश्रेष्ठ स्कूल शिक्षक पुरस्कार 2024 प्रदान किया। देश में शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाने और उन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के माध्यम से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया है, बल्कि अपने छात्रों के जीवन को भी समृद्ध बनाया है।
विश्वविद्यालय ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. आलोक शुक्ला, आईएएस, पूर्व प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त एवं अखिल भारतीय परिसीमन आयोग के सदस्य डॉ. सुशील त्रिवेदी, आईएएस उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एन.एच. गोयल वर्ल्ड स्कूल के विज्ञान संकाय एवं विज्ञान विभाग के समन्वयक श्री एम.एन. सिंह थे।
विश्वविद्यालय ने बताया कि विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने स्वागत भाषण दिया और एक आकर्षक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से विश्वविद्यालय के बारे में बहुमूल्य जानकारी साझा की। बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग की तीसरे सेमेस्टर की छात्रा सुश्री रितु वर्मा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ. आलोक शुक्ला ने उपस्थित लोगों को शिक्षा से संबंधित कई पहलों पर संबोधित किया। डॉ. सुशील त्रिवेदी ने भारतीय संविधान पर बुनियादी तथ्य प्रस्तुत किए। श्री एम.एन. सिंह ने नासा, एम.आई.टी. आदि की अपनी यात्राओं के अनुभव साझा किए।
विश्वविद्यालय ने बताया कि कलिंगा विश्वविद्यालय की डॉ. सुनयना शुक्ला ने ज्ञानवर्धक सत्र दिया, जिसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
रायपुर, 30अक्टूबर। मैग्योर इंक के संस्थापक ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उभरते तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करते हुए, रायपुर स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी मैग्योर इंक वैश्विक मंच पर उन्नत डिजिटल समाधानों, स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और महत्वपूर्ण आर्थिक योगदान के साथ हलचल मचा रही है। छत्तीसगढ़ की धरती पर स्थापित, मैग्योर इंक तेजी से एक वैश्विक टेक लीडर के रूप में उभर रहा है, जिसने नवाचारी उत्पादों और रणनीतिक सहयोगों के माध्यम से छत्तीसगढ़ को आईटी उत्कृष्टता के वैश्विक मानचित्र पर स्थापित कर दिया है।
संस्थापक ने बताया कि हाल ही में, मैग्योर इंक ने दुबई सरकार के साथ मिलकर प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च करने की एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, जिसे पूरी तरह से रायपुर में विकसित किया गया है और इसकी घोषणा दुबई के उप प्रधानमंत्री द्वारा की गई। इस सहयोग ने मैग्योर इंककी गहन विशेषज्ञता और तकनीकी कौशल को उजागर किया है, रायपुर को वैश्विक टेक नवाचार में एक महत्वपूर्ण स्थान पर स्थापित किया है।
संस्थापक ने बताया कि मैग्योर इंक की वैश्विक पहचान टेनिस टूर्नामेंट जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स तक फैली हुई है, जहाँ यह विश्व प्रसिद्ध आयोजनों को शक्ति प्रदान करने के लिए मजबूत तकनीकी समाधान प्रदान कर रहा है। कंपनी कई प्रमुख अमेरिकी स्वास्थ्य देखभाल और खाद्य वितरण कंपनियों और अमेरिकी लॉजिस्टिक्स क्षेत्र की भी विश्वसनीय साझेदार है, जो विभिन्न उद्योगों में अपनी क्षमता को साबित करती है। इसके अलावा, मैग्योर इंक भारत सरकार के साथ भी निकटता से काम कर रही है, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पहलों में अपने तकनीकी समाधान देकर योगदान दे रही है।
संस्थापक ने बताया कि दुनिया के लिए निर्माण करें के विजन से प्रेरित होकर, मैग्योर इंक की कृत्रिम बुद्धिमत्ता में योगदान नए मानदंड स्थापित कर रहा है। इसके समाधान, जैसे कि कंप्यूटर विजऩ एप्लिकेशन से लेकर उन्नत जनरेटिव मॉडल, सभी रायपुर से विकसित किए गए हैं। ये ्रढ्ढ नवाचार दुनिया भर में उपयोग हो रहे हैं, जिससे रायपुर की क्षमता का परिचय दिया जा रहा है कि वह विश्व-स्तरीय तकनीक प्रदान कर सकता है।
संस्थापक ने बताया कि कंपनी की विकास यात्रा और अंतरराष्ट्रीय सफलता भारत के $5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य के साथ मेल खाती है, क्योंकि मैग्योर इंक विदेशी मुद्रा में महत्वपूर्ण राजस्व अर्जित कर रही है, जिससे यह राष्ट्र के आर्थिक लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। एक महत्वाकांक्षी विस्तार योजना के साथ, मैग्योर इंक अगले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ में लगभग 1,000 उच्च गुणवत्ता वाले टेक नौकरियाँ उत्पन्न करने का लक्ष्य रखती है, जिससे राज्य के छात्रों और पेशेवरों को अपने राज्य में ही उन्नत करियर अवसर प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। रायपुर को एक उभरते टेक हब के रूप में स्थापित करते हुए, मैग्योर इंक नवाचार को बढ़ावा दे रहा है।
रायपुर, 30 अक्टूबर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर ने बताया कि दिवाली और धनतेरस के पावन अवसर पर एक विशेष पहल की। इस अवसर पर रायपुर क्षेत्र के विभिन्न एटीएम को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिसमें सडक़ किनारे बैठने वाले फुटकर विक्रेताओं से खरीदे गए धान के तोरण और झालरों का भी उपयोग किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों तक दिवाली की खुशियाँ पहुँचाना और गरीब फेरी वालों की आर्थिक मदद करना था।
क्षेत्रीय कार्यालय ने बताया कि सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बैंक ने फुटपाथ पर बैठे फेरीवालों को मिठाइयाँ भी वितरित किए। इस प्रयास से न केवल जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाई गई, बल्कि समुदाय के साथ बैंक के जुड़ाव को भी सुदृढ़ किया गया। एसबीआई ने इस पहल के माध्यम से त्यौहार की खुशियों को सबके साथ बाँटने का संदेश दिया।
रायपुर, 30 अक्टूबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और युवा एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में ’मेरा भारत मेरी दिवाली’ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आज शास्त्री बाजार में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।
कैट ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मेरा भारत पोर्टल के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे चलाया जा रहा है। नेहरू युवा केंद, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कैट के सहयोग से मेरा स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान शास्त्री बाजार मे चलाया गया। इस अभियान का विषय इस दिवाली मेरे भारत के साथ है और इसका उद्देश्य प्रदेष सहित देश भर में 500 स्थानों पर बाजारों की सफाई, अस्पतालों में सेवा, और यातायात स्वेच्छा जैसे सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से यह अभियान सुरक्षित और स्वच्छ सार्वजनिक स्थलों का निर्माण करने की ओर अग्रसर है।
कैट ने बताया कि इसी कड़ी में प्रदेष के रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, अम्बिकापुर, रायगढ़, मनेन्द्रगढ़, कवर्धा, कांकेर, महासंमुद, सराईपाली, बसना ईकाइयों में ’मेरा भारत मेरी दिवाली’ अभियान के तहत बाजारो में साफ -सफाई चलाया जा चुका है। उन्होनें आगे कहा कि हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाएं, विशेष रूप से दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के दौरान। व्यापारिक समुदाय इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए तैयार है।
रायपुर, 29 अक्टूबर। धनश्री ज्वेलर्स के संचालक ओमप्रकाश सोनी और योगेश सोनी ने बताया कि ज्वैलरी व्यापार में धनश्री ज्वेलर्स राजधानी रायपुर शहर का 34 वर्ष पुराना जाना-माना स्थापित नाम है। आभुषणों में गुणवत्ता, शुद्धता, उचित भाव और कारोबार में पारदर्शिता की वजह से इस ज्वेलर्स की आभूषण खरीददारों के बीच में एक मजबूत साख है।
संचालक द्वय ने बताया कि डायमंड हो गोल्ड हो या सिल्वर सभी तरह की ज्वैलरी की अनुपम श्रृंखला इस प्रतिष्ठान ने इस दीपावली त्यौहार के लिए उपलब्ध करवाई है। अपनी मनपसंद ज्वैलरी खरीदी करने न केवल रायपुर बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के अलावा उड़ीसा और विदर्भ से भी खरीददार यहां आते है. हर अवसर के लिए हर तरह की खुबसूरत ज्वैलरी और वो भी मनभावन पैटर्न में यहां एक ही छत के नीचे मिलने से ग्राहकों को खरीदी करना बेहद भाता है।
संचालक द्वय ने बताया कि यही वजह है कि घर में शादी हो या त्यौहारों की खुशियां धनश्री ज्वेलर्स के गहनों की चमक आभूषण खरीददारोंको अपनी ओर खींच ले आती है। यहां ग्राहकों की पसंद का विशेष ख्याल रखते हुए आभूषणों की विशाल श्रृंगाल उपलब्ध करवाई जाती है। पारंपरिक गहने हो या आधुनिक जमाने गहने समस्त तरह के गहने आपको एक ही जगह मिल जायेगे
संचालक द्वय ने बताया कि गहने ही नहीं ग्राहकों को यहाँ का परिवारिक माहौल भी बहुत रिझाता है। भरोसे के साथ- साथ यह भी एक बड़ा कारण है यहां का खुशनुमा वातावरण और उत्कृष्ट आभूषणों की खरीदी लोगों की खुशियों को दुगुना कर देती है। 1991 से 2024 तक के 34 वर्षों से अनवरत मिल रहे आपके सहयोग के लिए समस्त ग्राहकों का हृदय पूरक आभार करते हुए श्री सोनी जी ने बताया कि वो भविष्य में भी आप सभी सम्मानीय ग्राहकों से सहयोग के आकांक्षी है।
एमयूएन का सफल आयोजन
रायपुर, 30 अक्टूबर। डीपीएस रायपुर के प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने बताया कि एमयूएन अर्थात मॉडल यूनाइटेड नेशंस संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन का अनुकरण है, जहां छात्र विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के रूप में भूमिका निभाते हैं और अपने निर्धारित पोर्टफोलियो की नीतियों और दृष्टिकोणों के साथ वास्तविक दुनिया के मुद्दों को हल करने का प्रयास करते हैं।
श्री मुखर्जी ने बताया कि इस आदर्श वाक्य के साथ 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर ने ‘डीपीएसआरएमयूएन’ का आयोजन किया। समारोह की शुरुआत प्रिंसिपल सर श्री रघुनाथ मुखर्जी द्वारा ‘दीप प्रज्ज्वलन’ से हुई, जिसके बाद उप महासचिव और महासचिव ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद छात्रों द्वारा संगीत और नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष डीपीएसआरएमयूएन में पांच समितियांथीं जिसमें लोकसभा, यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन), यूएनईपी (संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम), हैरी पॉटर और आईपी (अंतर्राष्ट्रीय प्रेस) के 250 से अधिक प्रतिनिधि शामिल थे।
श्री मुखर्जी ने बताया कि आईपी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार आयोजित किए, लेखों को संपादित किया, समिति की बहस की जांच की और हड़ताली सवालों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को कवर किया। लोकसभा, यूनेस्को, यूएनईपी, हैरी पॉटर जैसी विभिन्न समितियों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य से संबंधित मुद्दों से संबंधित विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की। 26 अक्टूबर 2024 को समापन समारोह आयोजित किया गया था। आईपी समिति द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी।
रायपुर, 29 अक्टूबर। टीम मैनेजर श्री शुभम यदु क्रीड़ा अधिकारी शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भाटापारा, और टीम कोच श्री संजय शुक्ला ने बताया कि ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टेनिस चैंपियनशिप भुवनेश्वर में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की महिला टीम ने क्वाटर फाइनल में एम जी काशी विद्यापीठ वाराणसी के शुभांगी सिंह को उर्वशी बंजारे ने 6-0, 6-2 से हराया और वही पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मेघा बंजारे ने काशी विद्यापीठ के मनीषा यादव को 6-1,6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका मुकाबला जाधवपुर विश्वविद्यालय हावड़ा के साथ होगा ।
उन्होंने बताया कि वहीं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की पुरुष टीम ने क्वाटर फाइनल में एस ओ एस विश्वविद्यालय भुवनेश्वर के शुभम प्रियदर्शी को खिरमन तांडी ने 6-1, 6-2 से हराया और दूसरे मैच में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के लुकेश नेताम ने सीधे सेटो में 6-0, 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां पुरुष टीम को किट युनिवर्सिटी से सेमीफाइनल होगा। विश्वविद्यालय के टेनिस आल इंडिया चैंपियनशिप और खेलो इंडिया चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई किया।
रायपुर, 29 अक्टूबर। व्ही आई पी क्लब स्विमिंग प्रतियोगिता संचालन रूपेंद्र सिंह चौहान महासचिव छग पिकलबॉल ने किया। उन्होंने बताया कि दिनाँक 26 से 27 अक्टूबर तक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न आयु वर्गो के लगभग 40 महिला एवम पुरूष खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
श्री चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता के संचालक सुरेश सुखीजा थे वही निर्णायक के रूप में नरसिंह फनीकार एवम प्रमोद फनीकार थे विजेताओ को पुरस्कृत व्ही आई पी क्लब के चेयरमैन राकेश पांडे ,पूर्व मिसेज छग मृनमयी सिंह ठाकुर,डीएसपी जावेद अंसारी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महेंद्र बागरोडिया, वरिष्ठ पैथोलोजिस्ट डॉ रमेश ओसवाल,एवम थावर दास नागवानी ने किया।
रायपुर, 30 अक्टूबर। अंतर विश्वविद्यालय महिला फुटबाल जो इम्फाल मणिपुर में1 से 5 नवंबर 2024को आयोजित है इस प्रतियोगिता में भाग लेने पंडित रविशंकर विश्विद्यालय रायपुर की टीम आज रवाना हुई। टीम खिलाडिय़ों को शारीरिक शिक्षा विभाग की संचालक श्रीमति रीता वेणु गोपाल मैडम व डॉ सी डी आगासे सर ने शुभकामनाएं दी टीम के सोनिया साहू ,भूमिका साहू, नेहा वंशी,कुंती सोनी,निधि लकड़ा,निशु यादव ,योगिता साहू, संजना छुरा, पुर्वी नायक, देविका यादव कीर्ति पटेल पुष्पा यादव, एम पुष्पा , प्रियंका फ़ुटान, रिंकला , ऋतु गोयल ,कल्पना, संजना सपहा मैनेजर आसीम क़ादरी वा कोच शालिनी यादव है।
रायपुर, 30 अक्टूबर। निजी बर्न सेंटर कालडा प्लास्टिक कॉस्मेटिक एवं बर्न सेंटर के संचालक तथा प्लास्टिक कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. सुनील कालडा ने बताया कि दीवाली में पटाखों से जलने पर 2 दिन नि:शुल्क प्राथमिक उपचार व सलाह की व्यवस्था डॉ. सुनील कालडा ने अपने पचपेढी नाका, धमतरी रोड, कलर्स माल के पास व जी. ई. रोड, राजकुमार कॉलेज के सामने स्थित अस्पताल में की है।
डॉ. कालडा ने आम जनता से अपील की है कि दीवाली मे पटाखों को लापरवाही से न चलावें बल्कि अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें. बम, अनारदाना, राकेट आदि चलाते समय पर्याप्त दूरी व सावधानी रखें. पटाखे जलाकर सडक पर न उछाले. छोटे बच्चों को जलते हुए दिए व मोमबत्ती के पास अकेला न छोडे. बच्चो को अकेले पटाखे न चलाने दे. पटाखो को अधिक झुककर न चलावें, क्योकि पटाखे कई बार अपेक्षाकृत जल्दी फूट जाते है. व बचाव के लिए समय नही मिलता।
डॉ. कालडा ने बताया कि पटाखा शरीर के नजदीक फटने से सिर के बाल एवं शरीर के अन्य हिस्से गंभीर रुप से झुलस सकते है और यदि फटाके से जल जाते है तो जलने के तुरंत बाद जले हुए स्थान पर तुरंत पानी डाल दे. ज्ञातव्य है कि डॉ. सुनील कालडा विगत 34 वर्षो से पटाखो से झुलसे लोगो का नि:शुल्क इलाज कर रहे है।
एचएनएलयू ने दी जागरूकता
रायपुर, 29 अक्टूबर। एचएनएलयू ने बताया कि भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने रोविंग सेमिनार - संविधान साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में छात्रों के बीच संवैधानिक जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दूरदर्शी पहल शुरू की है।
एचएनएलयू ने बताया कि ॉन्स्टिट्यूशनञ्च75 के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम ने गवर्नमेंट को-एड पॉलिटेक्निक कॉलेज रायपुर में एक महत्वपूर्ण आउटरीच प्रयास को चिह्नित किया, जो युवा नागरिकों के बीच संविधान की गहरी समझ पैदा करने के लिए एचएनएलयू के समर्पण को रेखांकित करता है। इस पहल पर विचार प्रकट करते हुए, माननीय कुलपति, प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन ने अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए कहा, रोविंग सेमिनार युवाओं के बीच संवैधानिक साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एचएनएलयू की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
एचएनएलयू ने बताया कि हमारे संविधान को समझना सक्रिय नागरिकता की नींव है, और इन मूल्यों को जल्दी स्थापित करके, हमारा लक्ष्य एक ऐसी पीढ़ी तैयार करना है जो हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों को संजोती है और उनकी रक्षा करती है। एचएनएलयू के फैकल्टी मेंबर्स, श्री अभिनव शुक्ला और सुश्री गरिमा पंवार के नेतृत्व में, सेमिनार के माध्यम से छात्रों को नागरिकों के रूप में उनके अधिकारों और कर्तव्यों पर जोर देते हुए भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों से परिचित कराया गया।
रायपुर, 29 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि दीपावली मिलन समारोह शुक्रवार, दिनांक 01 नवम्बर, 2024 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में आयोजित की गई है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त व्यवसायियों-उद्योगपतियों एवं आम नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री पारवानी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के व्यापारियों, उद्योगपतियों, व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों/सदस्यों एवं आम जनता को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की कामना की, एवं चेम्बर के सभी सदस्यों को चेम्बर द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
रायपुर, 29 अक्टूबर। राजधानी टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि 26 से 27 अक्टूबर, 2024 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित स्व. श्री ज्ञान चंद लुनिया स्मृति- सातवीं रायपुर जिला मंथली लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2024 कल संपन्न हुयी। सीनियर पुरुष एकल वर्ग में एंड्रयू टी विलियम्स, सीनियर महिला एकल वर्ग में सुरभि मोदी, सब जुनियर (अंडर-15) बालक एकल वर्ग में कवीश काला तथा सब जुनियर (अंडर-15) बालिका एकल वर्ग में लावण्या पांडे विजेता बने।
श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप जोशी जी थे। इस अवसर पर राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े, मुख्य निर्णायक श्री अरुण बावरिया, श्री पी.एन. मजुमदार उपस्थित थे। मंच संचालन श्री प्रवीण निरापुरे ने किया।
बालकोनगर, 29, अक्टूबर। बालको ने बताया कि उन्नति परियोजना के अंतर्गत 27 से 29 अक्टूबर तक बालको टाउनशिप के कोऑपरेटिव परिसर में दिवाली बाजार लगाया गया है। बाजार में दिवाली से जुड़ी सभी सामाग्री विक्रय के लिए उपलब्ध है जो दिवाली की खरीदारी के लिए एक आदर्श स्थान है। हर खरीदारी एसएचजी महिलाओं की आँगन से आसमान तक की प्रेरणादायक यात्रा को प्रोत्साहित करती है।
बालको ने बताया कि कंपनी की ‘उन्नति’ परियोजना जो महिला स्व-सहायता समूह (एसएचजी) को सशक्त बनाने और संगठित करने का कार्य कर रही है। एसएचजी महिलाओं ने अनेक स्टॉल लगाया है। डेकोराती स्टॉल पर छत्तीसगढ़ से जुड़ी कला संस्कृति को दर्शाते हुए म्यूरल, गोंकरा, लिप्पन एवं वारली कला के साथ गणपति और सुसज्जित मग इत्यादि उपलब्ध है दिवाली के रोशनी भरें त्यौहार को देखते हुए नैनो एंटरप्राइज के स्टॉल पर झालर लाइट, दीया, बाती और रंगोली भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
बालको ने बताया कि इसके साथ ही एसएचजी महिलाओं द्वारा बनाएं झाडू, कपड़े के बैग भी देखने को मिलेगे। दिवाली बाजार में उनाटी स्टॉल पर चाय, कॉफी, फ्रेंच फ्राइज, शेक और मोमोज के जायके साथ छत्तीसा स्टॉल पर चॉकलेट, नारियल लड्डू, गुलाब पेड़ा, ड्राई फ्रूट चॉकलेट, सलोनी, खाजा, पपची और ठेठरी भी उपलब्ध है। फूड स्टॉल पर समोसा और पकौड़े खाने को मिलेगा। बाजार में सबसे आकर्षित मुशएक्स स्टॉल पर मशरूम से बनी पुलाव, रोल, सूप भी पीने के लिए उपलब्ध है।
बालको ने बताया कि इसी तरह समुदाय की अन्य महिलाएं भी उन्नति परियोजना से जुडक़र राखी, गुलाल तथा लक्ष्मी एवं गणेश की मूर्ति बनाने के कौशल से खुद को आर्थिक रूप से मजबूत किया है। कंपनी अपने संयंत्र के साथ सामुदायिक विकास कार्यों द्वारा महिलाओं को विभिन्न अवसर और कौशल निर्माण में समर्थन के साथ सशक्त बना रहा है जो यह सुनिश्चित करता है कि वे बाधाओं को पीछे छोड़ महिलाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरें। परियोजना के जरिए महिलाओं को अनेक गतिविधियों से जोड़ा गया है जो उन्हें आजीविका प्राप्त करने और खुद के पैरों पर खड़े होने में सहायक बना।
बालको ने बताया कि सामुदायिक और सामाजिक सेवाओं के लिए समर्पित एक गैर-सरकारी संगठन जीपीआर स्ट्रैटेजीज़ एंड सॉल्यूशंस के सहयोग से संचालित होती है। इस परियोजना से कोरबा के 45 शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 531 स्वयं सहायता समूहों की लगभग 5768 महिलाओं को विभिन्न कार्यक्रमों से लाभ मिल रहा है। सामुदायिक विकास कार्यक्रम की मदद से 123 गांवों में सालाना 1.5 लाख से अधिक लोगों तक लाभ पहुंचा रहा है।
माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर का आयोजन
रायपुर, 29 अक्टूबर। माहेश्वरी युवा मंडल रायपुर के अध्यक्ष नीलेश मुंधड़ा , सचिव राज बागड़ी एवम मीडिया प्रभारी सी.ऐ. अमित राठी ने बताया कि माहेश्वरी युवा मंडल ने दीपावली के पूर्व मुख बधिर (अनाथ) बच्चो के साथ दिपावली मनाई। अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, रायपुर में बच्चो के साथ दीपावली मनाने पहुचा। इसके तहत बच्चो को गेम्स खिलाए गए, बच्चों को नए कपड़े, मिठाई,फल, होम मेड केक, फटाके का वितरण किया गया एवम भोजन करवाया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रणव लखोटिया एवम गिरिराज मोहता है ।
श्री मुंधड़ा ने बताया कि माहेश्वरी सभा अध्यक्ष श्री संपत काबरा, श्री राजकुमार राठी, श्री गोपाल दस राठी, श्री विजय लाहोटी, श्री राजकुमार चितलांगिया, श्री राजेश तपडिय़ा, श्री राजेश राठी, श्री कृष्ण लखोटिया, श्री मितेश तपडिय़ा, श्री प्रपण काबरा, श्री अनिरुद्ध बगड़ी, श्री निखिल डागा, श्री विनय दम्मानी, श्री कुंदन भट्टर, श्री ऋषब चंदक, श्री पंकज टावरी, श्री अतुल टीवरी, श्री गिरीश टावरी, श्री आदित्य बागड़ी, श्री मयन चितलांगिया, श्री विनय लाहोटी, श्री निकुंज लखोटिया, श्रीमति सीमा नथानी, श्रीमती विधि लाहोटी, श्रीमती नेहा मुँधड़ा, श्रीमती अंकिता राठी, श्रीमती किरण तापडिय़ा, श्रीमत राधिका डागा, श्रीमती नैना बगड़ी, श्रीमती मोनिका दम्मानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रायपुर, 29 अक्टूबर। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने बताया कि क्रिमिनल लॉ एंड प्रैक्टिस: न्याय और एडवोकेसी का रास्ता विषय पर एक पैनल चर्चा की मेजबानी की। यह कार्यक्रम, इंटर्नशिप एंड रिक्रूटमेंट कोआर्डिनेशन कमिटी द्वारा सेंटर फॉर क्रिमिनल लॉ एंड ज्यूरिसप्रूडेंस के सहयोग से रिसर्च हब एंड स्पोक पहल के तहत आयोजित किया गया।
एचएनएलयू ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पैनल में तीन प्रतिष्ठित विधि क्षेत्र के दिग्गज माननीय न्यायमूर्ति पी.एन. प्रकाश, वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय और पूर्व न्यायाधीश, मद्रास उच्च न्यायालय; श्री राघवेंद्र एस. श्रीवत्स, वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय; और श्री श्रीनिवास राव, वरिष्ठ अधिवक्ता और वरिष्ठ पार्टनर, हरनहल्ली लॉ पार्टनर्स एलएलपी, बेंगलुरु शामिल हुए।
एचएनएलयू ने बताया कि सत्र की शुरुआत डॉ. कौमुधी चल्ला, हेड, सेंटर फॉर क्रिमिनल लॉ एंड ज्यूरिसप्रूडेंस के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने कानूनी पेशेवरों के लिए बदलते परिदृश्य के साथ-साथ सरकारी क्षेत्रों और गैर सरकारी संगठनों में विधि के छात्रों के लिए उभरते अवसरों पर प्रकाश डाला। कुलपति प्रोफेसर वी.सी. विवेकानंदन ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा कि क्रिमिनल लॉ एक मुख्य विषय है और अब प्रौद्योगिकी के आगमन के साथ लीगल प्रैक्टिस में करियर के नए रास्ते खुल रहे हैं।
एचएनएलयू ने बताया कि न्यायमूर्ति पी.एन. प्रकाश ने अपनी यात्रा बार टू बेंच एंड बैक से अमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की, जिसमें लीगल प्रैक्टिस के लिए स्थानीय भाषाओं में महारत हासिल करने और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संपूर्ण ज्ञान के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सक्षम ट्रायल लॉयर की मौजूदा कमी को ध्यान में रखते हुए साइबर कानूनों सहित प्रैक्टिस के उभरते क्षेत्रों पर प्रकाश डाला। श्री राघवेंद्र एस. श्रीवत्स ने हाई-प्रोफाइल मामलों में अपने व्यापक अनुभव से क्रिमिनल लॉ प्रैक्टिस की बहु-विषयक प्रकृति पर जोर दिया। उन्होंने पेशेवर नैतिकता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और युवा वकीलों को प्रो बोनो कार्य और विधि सहायता मामलों में संलग्न होने की वकालत की।
एचएनएलयू ने बताया कि श्री श्रीनिवास राव ने क्रिमिनल मुकदमेबाजी के बारे में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि साझा की, क्लाइंट्स के साथ पेशेवर सीमाएं बनाए रखने और जिरह की कला में महारत हासिल करने के महत्व पर जोर दिया।
रायपुर, 29 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि मुख्य प्रस्तुतकर्ता डी.जे. सैफ-सोहेल थे। कार्यक्रम की शुरूआत मैक कॉलेज की छात्रा द्वारा मधुर बासुंरी के धुन के साथ मैक म्यूजिक के द्वारा की गई। छात्र-छात्राओं के सर्वागींण विकास हेतु मैक कॉलेज नित नये प्रयास करते है, इसी का एक भाग आज का कार्यक्रम था। जिसके तहत दीपावली के उपलक्ष्य मे छात्र-छात्राओं के मनोरंजन के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप में कॉलेज के चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी, कर्नल रविश छाजड़ जी , अमिताभ दुबे जी एवं सैय्यद फाजिल जी उपस्थित रहें।
मैक ने बताया कि डी.जे. सैफ एवं सोहेल की जोड़ी एवं गायकी में उनकी संगीतमयी जुगलबंदी निश्चित रूप से सराहनीय थी। डी.जे. सैफ एवं सोहेल के साथ उनके साथियों ने भी प्रस्तुती दी। सैफ-सोहेल ने 90 के दशक से लेकर आज तक के सभी गानों का रिमिक्स प्रस्तुत कर, सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। गीत-संगीत के इस कार्यक्रम में गाने के हर बीट पर सभी झूम उठे। डी.जे. सैफ-सोहेल ने, देखा एक ख्वाब....,छुकर मेरे मन को...., तौबा तौबा.... आदि गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दिए। नये एवं पुराने गानों को उन्होंने अपने अंदाज में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत मे कॉलेज के चेयरमेन राजेश अग्रवाल द्वारा देशभक्ति गीत गा कर समां बांध दिया गया।