कारोबार

एनव्ही इंटरटेनमेंट की निर्माता-निर्देशक नीरा वर्मा
रायपुर, 9 जून। एनव्ही इंटरटेनमेंट की निर्माता-निर्देशक नीरा वर्मा ने बताया कि देशभर में वेब सीरीज के प्रचलन बढऩे के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी वेब सीरीज बन रही है, हाल ही में बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फि़ल्म ‘ तही बनबे मोर दुल्हनिया ‘ , सुपरहिट गाना सोन मछरी 55 मिलियन + व्यूज़ के निर्माता - निर्देशक नीरा वर्मा और ज्योतिरादित्य वर्मा के प्रोडक्शनN.V. Entertainment से एक वेब सीरीज सरकारी अफ़सर मंजि़ल नहीं शुरुवात हे का पहला एपिसोड 13 जून 2025 को यूट्यूब पर रिलीज़ होगा, हाल ही में सोशल मीडिया में इसके पोस्टर्स को यूथ के द्वारा काफ़ी पसन्द किया जा रहा है।
श्रीमती वर्मा ने बताया कि बिलासपुर के गांधी चौक की है कहानी-यह वेब सीरीज छत्तीसगढ़ की सबसे प्रचलित परीक्षा सीजीपीएससी (CGPSC) पर आधारित एक कहानी है, जिसमे बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर कहे जाने वाले गांधी चौक में हर साल हज़ारो की तादाद में आने वाले एस्पिरेंट्स की कहानी है, इस वेब सीरीज में ष्टत्रक्कस्ष्ट तैयारी कर रहे 4 अलग अलग किरदारों की कहानी है, जिसमे मुख्य भूमिका में फूफू के नाम से प्रसिद्ध और हंडा , दस्तावेज जैसी छत्तीसगढ़ी फि़ल्मो में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अनिल सिन्हा नजऱ आयेंगे, अनिल के अलावा अभी अभी आयी फि़ल्म यादव जी के मधु जी की लीड स्टार कांकेर की वैष्णवी जैन।
श्रीमती वर्मा ने बताया कि इसके अलावा डार्लिंग प्यार झुकता नहीं, और अन्य फि़ल्मों में काम कर चुके अमन सागर, हर्षवर्धन पटनायक और छत्तीसगढ़ी सिनेमा के चर्चित चेहरे क्रांति दीक्षित, सुरेश गोंडले जैसे मँझे हुए कलाकार भी अलग अलग भूमिका में नजऱ आयेंगे। इस वेब सीरीज का प्रोडक्शन एन वी एंटरटेनमेंट और इनसाइड मी ओरिजनल्स की टीम ने किया है, और निर्देशन ञ्जङ्कस्न की टीम में 20 से अधिक वेब सीरीज में काम कर चुके साईं भरथ ने किया है, पाँच एपिसोड की इस वेब सीरीज में पहला एपिसोड 13 जून और बाक़ी एपिसोड साप्ताहिक/धारावाहिक की तरह NV Entertainment यूट्यूब चैनल चैनल पर आयेंगे।