कारोबार

रायपुर, 11 जून। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, महिला प्रदेश महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल एवं महिला प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा भट्ट ने बताया कि समावेशी आर्थिक विकास और देश भर में महिला-उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने मेटा के साथ संयुक्त रूप से आज ‘व्यापार सखी’ कार्यक्रम की शुरुआत की जो एक राष्ट्रीय मिशन है जिसका उद्देश्य देश भर में महिला व्यापारियों को डिजिटल टेक्नोलॉजी के ज़रिए अपने व्यापार को सशक्त बनाना है।
श्रीमती अरोरा एवं श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम नई दिल्ली स्थित एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें राजधानी की 100 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया तथा अपने अनुभव, विचार और उद्यमिता की यात्रा की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं। इस अवसर पर चाँदनी चौक से सांसद तथा कैट के राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में महिला उद्यमिता विजऩ के अंतर्गत शुरू किया गया ‘व्यापार सखी’ कार्यक्रम महिला उद्यमियों, विशेषकर छोटे शहरों और ग्रामीण भारत की महिलाओं को डिजिटल टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।
श्रीमती अरोरा एवं श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि इस पहल के माध्यम से महिलाओं को सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे अपने व्यापार को बढ़ा और विस्तारित कर सकें। साथ ही, कैट देशभर के संभावित खरीदारों से महिला उत्पादकों को जोडऩे के लिए एक मैचमेकिंग प्रणाली विकसित करेगा, जिससे उनके उत्पादों को नई बाजार संभावनाएं और व्यापक दृश्यता मिलेगी। यह सच्चे अर्थों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठा और प्रभावशाली कदम है।