कारोबार

पारंपरिक परिधानों का एक्सक्लूसिव स्टोर रायपुर में
रायपुर, 7 जून। तन्वी लूम्स शो-रूम प्रबंधन ने बताया कि राजधानीवासियों के लिए पारंपरिक परिधानों के क्षेत्र में आज एक नया अध्याय जुड़ गया, जब शंकर नगर मेन रोड स्थित तन्वी लूम्स - मध्य भारत का पहला एक्सक्लूसिव साड़ी शोरूम का भव्य शुभारंभ कल दोपहर 12:30 बजे किया गया। उद्घाटन के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन की कैबिनेट मंत्री (महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग)लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित रहीं ।
प्रबंधन ने बताया कि इस भव्य उद्घाटन समारोह में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यावसायिक प्रतिनिधियों और परंपरा-प्रेमी ग्राहकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। शोरूम का माहौल पारंपरिक और आधुनिकता के सम्मिलन से सजा हुआ था। रंग-बिरंगी साडिय़ों की विविधता और उनके डिजाइनों की बारीकी हर आगंतुक को आकर्षित कर रही थी।
प्रबंधन ने बताया कि तन्वी लूम्स का यह विशेष आउटलेट सिर्फ एक दुकान नहीं, बल्कि भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और आधुनिक फैशन के साथ जोडऩे का एक सुंदर प्रयास है। शोरूम में साउथ कॉटन, सिल्क कॉटन, टसर, सेमी सिल्क साडिय़ाँ, कल्याणी कॉटन, कलमकारी, पोचमपल्ली, इकत, केरला साडिय़ाँ, कोटा सिल्क कॉटन, मैसूर सिल्क, सॉफ्ट सिल्क, और ऑर्गेन्ज़ा साडिय़ाँ जैसी साडिय़ों का उत्कृष्ट संग्रह उपलब्ध है।
प्रबंधन ने बताया कि तन्वी लूम्स की टैगलाइन क्लोदिंग दैट स्पीक्स हैरिटेज अपने आप में इस ब्रांड की सोच को स्पष्ट करती है - यह शोरूम परंपराओं को न केवल सहेजता है, बल्कि उन्हें आधुनिक जीवनशैली में शामिल करने का अवसर भी देता है। यहाँ प्रत्येक साड़ी अपने आप में एक कहानी कहती है - कारीगरों के हाथों की मेहनत, बुनाई की गहराई और संस्कृति की आत्मा। तन्वी लूम्स का उद्देश्य केवल साड़ी बेचना नहीं, बल्कि हर महिला को उसकी सांस्कृतिक जड़ों से जोडऩा और एक अनोखा पहनावा अनुभव कराना है।