कारोबार

तीसरी राष्ट्रीय सी कायाकिंग और स्टैंड-अप पैडलिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ को छ: पदक
11-Jun-2025 5:15 PM
तीसरी राष्ट्रीय सी कायाकिंग और स्टैंड-अप पैडलिंग स्पर्धा में छत्तीसगढ़ को छ: पदक

रायपुर, 11 जून। प्रशांत सिंह रघुवंशी सह सचिव भारतीय कायाकिंग केनोईंग एसोसिएशन, व सह सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग केनोईंग एसोसिएशन ने बताया कि तीसरी राष्ट्रीय सी कायाकिंग और स्टैंड-अप पैडलिंग चैंपियनशिप-2025 का आयोजन दिनांक 5 से 8 जून 2025 मछलीपट्टनम, आंध्र प्रदेश, में किया गया ! जिसमे छत्तीसगढ़ के श्री सौरभ साहू को सी कायाक के -1 (्य -1) केटेगरी के 500 मीटर और 2 किलोमीटर में दो स्वर्ण पदक , साथ ही (200 ्य -1) के -1 200 के व (200 ्य -1) के -1 200 मीटर में रजत पदक प्राप्त किये।

श्री रघुवंशी ने बताया कि सौरभ साहू और सौरभ कुमार ्य-2 500मीटर में रजत पदक, श्री पुनीत कुमार ने 500मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया।  छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव का दिन रहा है तीसरी राष्ट्रीय सी कायाकिंग एवं स्टैंड-अप पैडलिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को कुल छ: पदक प्राप्त हुए एवं ओवरऑल पदक तालिका में हमारा राज्य छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर रहा जिसके लिए आंध्र प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर श्री कोल्लू रवींद्र मंत्री, खनिज एवं भूविज्ञान आंध्र प्रदेश सरकार ने ट्राफी छत्तीसगढ़ टीम को प्रदान की।

श्री रघुवंशी ने बताया कि राज्य के खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर श्री बलदेव सिंह भाटिया, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग केनोईंग एसोसिएशन, श्री अभिजीत मिश्रा, सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग केनोईंग एसोसिएशन, श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी सह सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग केनोईंग एसोसिएशन, श्री अमरजीत छाबड़ा सह सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कायाकिंग केनोईंग एसोसिएशन, श्री दिव्यम अग्रवाल, श्री रविंद्र सिंह, डॉ नवीन बाफना, सहित संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी।

श्री रघुवंशी ने बताया कि एक और बात विचारणीय है की छत्तीसगढ़ राज्य को ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक पदक दिलाने वाला खेल साई सेंटर रायपुर में पुन: शामिल नहीं हो पा रहा है संघ के द्वारा आर डी साई, डी जी साई, साई सेंटर रायपुर, को पत्र लिखा जा चुका है उक्त पत्र में स्पष्ट लिखा जा चुका है की ट्रेनिंग के लिए सभी खेल उपकरण राज्य संघ के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा अगर आपके सेंटर में जगह नहीं है तो डे बोर्डिंग के माध्यम से उक्त खेल को सम्मलित किया जाना आवश्यक है जिस से उक्त खेल के खिलाडिय़ों को कोच की व्यवस्था हो सके और उन्हें नियमित प्रशिक्षण मिल सके जिससे विगत वर्षों की तरह राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाते रहे।

श्री रघुवंशी ने बताया कि तेलीबांधा तालाब में कायाकिंग केनोइंग खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण हेतु अनुमति के लिए पत्र नगर निगम कमिश्नर को लिखा गया है राज्य की राजधानी के मध्य स्थित तेलीबांधा तालाब में प्रशिक्षण करते कयाकिंग खेल के खिलाड़ी आपको दिखेंगे।


अन्य पोस्ट