नई दिल्ली, 17 जनवरी । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि समय के साथ-साथ हमारी सेनाओं की जटिलताएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि दुनिया भर में रक्षा-सुरक्षा का माहौल लगातार तनावपूर्ण होता जा रहा हैI लगभग आधा दशक बीत जाने के बाद, हम यह कह सकते हैं कि यह एक प्रकार से परिवर्तनशील दशक रहा है। दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में कई संघर्ष और युद्ध देखने को मिल रहे हैं। रक्षा मंत्री ने यहां नौसेना नागरिक वर्ष समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी महत्वपूर्ण क्षमता को बढ़ाना होगा और आने वाले समय में अपने आक्रामक और रक्षात्मक दोनों ही प्रतिक्रियाओं को मजबूत करने की ओर ध्यान देना होगा।
मुझे लगता है कि इन सबमें योजना का बहुत महत्व है और इस नियोजन प्रक्रिया में एक परामर्शात्मक दृष्टिकोण भी होना चाहिए, जिसमें हम सभी हितधारकों से सलाह-मशविरा करें। मैं समझता हूं कि इस नियोजन प्रक्रिया में हमारी नौसेना नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग भारत के विशाल क्षेत्रफल के कारण भारत को एक उपमहाद्वीप के रूप में जानते हैं। भारत की आर्थिक समृद्धि इस देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी हुई है। इसके लिए जरूरी है कि हमारे समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा की जाए, नेविगेशन की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए और हमारे समुद्री मार्गों को - जो हमारे समुद्री हाईवे हैं- सुरक्षित रखा जाए। हाल के वर्षों में अमेरिकी और अन्य यूरोपीय नौसेना ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में अपनी उपस्थिति घटाई है जबकि भारतीय नौसेना ने उपस्थिति बढ़ाई है। इसके बावजूद अदन की खाड़ी, लाल सागर और ईस्ट अफ्रीकी देशों से सटे समुद्री इलाकों में खतरे बढ़ने का अंदेशा बना हुआ है। इसको देखते हुए भारतीय नौसेना अपनी उपस्थिति को और अधिक बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। समुद्री सुरक्षा के लिए अब साइबर सिक्योरिटी भी बड़ा ही महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। जिस तेजी से साइबर हमलों में वृद्धि हो रही है, उसे देखते हुए उनकी अनदेखी करना घातक सिद्ध हो सकता है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि सेनाओं में साइबर सिक्योरिटी को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। नौसेना के अनेक महत्वपूर्ण ऑर्गनाइजेशन और कमांड हेडक्वार्टर्स, डॉक यार्ड, डिपो, ट्रेनिंग आदि में हमारे सिविलियन ही हैं, जो नेवी के मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर की नींव रखते हैं। हमें समुद्र में अत्याधुनिक जहाज और बोट दिखती हैं, एयरक्राफ्ट कैरियर दिखते हैं, ये सारी चीजें हमें सामने दिख जाती हैं। लेकिन, जो हम नहीं देख पाते, वो है हमारे अनगिनत इंजीनियर्स और वर्कर्स की मेहनत। ये लोग हमेशा पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं, लेकिन यही लोग हैं, जिन्होंने हमारे सशस्त्र बलों को हमेशा ताकत प्रदान की है। हमारी सेनाएं आज आगे बढ़ रही हैं, इसमें हमारे सिविलियन साथी, हमारी सेनाओं को योगदान देते हैं। आप चाहे वर्दी में हों या वर्दी के बिना, इसमें कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है, क्योंकि इस प्रकार के मूल्य सबके अंदर होने जरूरी हैं।
उन्होंने कहा कि जब मैं नेवल सिविलियन्स की जिम्मेदारियों की बात कर रहा हूं, तो मैं यहां पर अपनी और सरकार की जिम्मेदारियां, कतई नहीं भूल रहा हूं। हमारी सरकार का हमेशा यह प्रयास रहता है कि हम राष्ट्र की सेवा करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के योगदान को पहचान दें। मैं नौसेना के सभी सिविलियन्स को उनकी सेवा, समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देता हूं। आपने न केवल नौसेना को मजबूत बनाया है, बल्कि भारत की भी सुरक्षा और समृद्धि को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 17 जनवरी । आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इसी अनुपात में रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन में भी इजाफा हो सकता है। यह जानकारी एक्सपर्ट्स द्वारा शुक्रवार को दी गई। सरकार हर 10 साल के अंतराल कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए नया वेतन आयोग लाती है। इस कारण आठवां वेतन आयोग एक जनवरी,2026 से लागू हो सकता है, क्योंकि सातवां वेतन आयोग एक जनवरी, 2016 से लागू हुआ था। अधिकारियों के अनुसार, इस कदम से रक्षा कर्मियों सहित लगभग 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 65 लाख से अधिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा। सातवें वेतन आयोग ने 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया था, जिससे औसत सैलरी में 23.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। इससे पहले छठे वेतन आयोग ने 1.86 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया था।
टीमलीज डिजिटल की सीईओ नीति शर्मा ने कहा, "आठवें वेतन आयोग में 2.6 से लेकर 2.85 के बीच फिटमेंट फैक्टर की संभावना है, जिससे सैलरी में 25-30 प्रतिशत और पेंशन में आनुपातिक वृद्धि हो सकती है।" न्यूनतम वेतन, भत्ते, अलाउंस और परफॉर्मेंस पे सहित 40,000 रुपये से अधिक होने की उम्मीद है। शर्मा ने कहा कि महंगाई, बढ़ता खर्च और पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के पारिश्रमिक के बीच बढ़ते अंतर का मुकाबला करने के लिए इस तरह के संशोधन महत्वपूर्ण हैं। वित्तीय लाभों के अलावा, संशोधित सैलरी डिस्पोजेबल आय में भी वृद्धि करेंगे और इससे खपत बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। 1947 से अब तक सात वेतन आयोग गठित हो चुके हैं। सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था। यह 2026 को समाप्त होगा। सरकार के कहा, 2025 में 8वें वेतन आयोग के गठन का निर्णय लेने से हमारे पास 7वें वेतन आयोग की अवधि पूरी होने से पहले सिफारिशें प्राप्त करने के लिए पर्याप्त समय होगा। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 17 जनवरी । नई दिल्ली में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक क्षण ने शारीरिक शिक्षा और खेल जगत को गर्व और प्रेरणा से भर दिया, जब फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के राष्ट्रीय सचिव, डॉ. पीयूष जैन को प्रतिष्ठित "राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार" से सम्मानित किया गया। यह सम्मान भारत सरकार द्वारा उन व्यक्तियों और संगठनों को दिया जाता है जो खेलों को प्रोत्साहन देने में उल्लेखनीय योगदान देते हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस गरिमामय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. पीयूष जैन को यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने पेफी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन खेलों को प्रोत्साहन देने और शारीरिक शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह पुरस्कार केवल डॉ. पीयूष जैन का ही नहीं, बल्कि पूरे शारीरिक शिक्षा और खेल समुदाय का सम्मान है।
डॉ. जैन ने इस उपलब्धि को उन सभी शिक्षकों, छात्रों और समर्थकों को समर्पित किया जिन्होंने खेलों और शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में अथक प्रयास किए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह पुरस्कार उन सभी के सहयोग और समर्पण का प्रमाण है जो भारत को खेलों में वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने इस पल को भारतीय खेल जगत के लिए प्रेरणादायक बताया और सभी से आग्रह किया कि वे खेलों के माध्यम से देश को गौरवान्वित करने के लिए मिलकर काम करें। पेफी के इस सम्मान ने शारीरिक शिक्षा और खेलों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।
यह पुरस्कार भारत को खेल महाशक्ति बनाने की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का प्रतीक है। डॉ. जैन ने इस उपलब्धि को न केवल व्यक्तिगत गौरव का विषय बताया, बल्कि इसे देश के हर युवा के लिए प्रेरणा स्रोत माना। समारोह के बाद डॉ. जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह क्षण उनके जीवन का सबसे गौरवशाली क्षण है। उन्होंने खेलों के माध्यम से स्वस्थ और सशक्त समाज बनाने के अपने मिशन को दोहराया और कहा कि यह सम्मान उन्हें और उनके संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करेगा। इस पुरस्कार के साथ, पेफी और उसके नेतृत्व में कार्य कर रहे सभी सदस्य भारत में खेल और शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नए उत्साह और जोश के साथ काम करने के लिए तैयार हैं। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 17 जनवरी । दिल्ली की किराड़ी विधानसभा चर्चित सीटों में से एक है। वर्तमान में इस पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। इस बार मुकाबला और दिलचस्प होने जा रहा है क्योंकि आप की ओर से इस सीट से भाजपा के एक पूर्व नेता चुनाव लड़ रहे हैं। तो आइए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और इस सीट के समीकरण पर नजर डालते हैं। किराड़ी सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनिल झा बिहार के मधुबनी जिले से आते हैं। उनकी पहचान एक अनुभवी नेता के रूप में है। अनिल झा ने भाजपा के साथ अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और लगभग 32 वर्षों तक पार्टी से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। साल 2008 और 2013 के चुनाव में किराड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर वह विधायक रहे। अनिल झा दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। चंद महीने पहले ही अनिल झा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। अनिल झा का राजनीतिक करियर दिल्ली विश्वविद्यालय से शुरू हुआ।
1997-98 में उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया था। इसके बाद उन्होंने 2008 और 2013 में किराड़ी विधानसभा सीट से जीत हासिल की और क्षेत्र की जनता के बीच अपनी लोकप्रियता और प्रभाव को स्थापित किया। किराड़ी विधानसभा उत्तर-पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश और बिहार से आए पूर्वांचलियों की बड़ी संख्या है, जिससे यह क्षेत्र एक महत्वपूर्ण राजनीतिक केंद्र बन गया है। यहां ब्राह्मण, मुस्लिम, एससी, ओबीसी और वैश्य समुदाय रहते हैं, जिसमें ब्राह्मणों की तादाद ठीक ठाक है। किराड़ी में करीब 31 प्रतिशत ब्राह्मण, 20 प्रतिशत मुस्लिम, 32 प्रतिशत एससी और ओबीसी, 10 प्रतिशत वैश्य और जाटों की आबादी सात प्रतिशत के करीब है। किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,19,006 वोटर हैं, जिसमें 1,75,815 पुरुष , 1,43,153 महिला और 38 थर्ड जेंडर वोटर्स शामिल हैं।
बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा आठ फरवरी को होगी। दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं। उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है। इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है। -(आईएएनएस)
रांची, 17 जनवरी । रांची के तिरू फॉल में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई है। इनमें दो सगे भाई थे। हादसा शुक्रवार दोपहर तब हुआ, जब युवक फॉल में नहाने के लिए उतरे थे। तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। इनमें से आशीष कुमार और अंकुर कुमार रांची शहर के हेहल के रहने वाले थे, जबकि तीसरा छात्र दीपक गिरी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र का रहने वाला था। इनकी उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। तिरू फॉल रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र में स्थित है। बताया जा रहा है कि छात्र यहां कई लोगों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। इसी दौरान तीनों फॉल में नहाने उतरे। नहाते हुए सबसे पहले आशीष गहरे पानी में चला गया।
उसे बचाने की कोशिश में अंकुर और दीपक भी गहरे पानी में चले गए। उन्हें डूबते देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद कुछ स्थानीय गोताखोर पहुंचे। उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन युवकों को बचाया नहीं जा सका। घटना की सूचना मिलने पर बुढ़मू थाने की पुलिस भी पहुंची। इसके बाद गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों छात्रों को बाहर निकाला। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतकों में आशीष कुमार और अंकुर कुमार रांची के हेहल निवासी पद्मलोचन दास के पुत्र थे, जबकि तीसरा दीपक गिरी चान्हो थाना क्षेत्र के करकट गांव निवासी अशोक गिरी का पुत्र था। बताया गया कि आशीष और अंकुर के घर नई कार खरीदी गई थी।
इसी खुशी में दोनों अपने दोस्त दीपक के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे थे। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे तो उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो उठा। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजे हैं। तिरू फॉल पर नवंबर से फरवरी महीने तक बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं, लेकिन यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 17 जनवरी । दिल्ली में विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होने जा रहा है। राजनीतिक दलों के उम्मीदवार जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। आम आदमी पार्टी जीत की लय बरकरार रखने के लिए जोर लगा रही है। भाजपा भी सत्ता पर काबिज होने का प्रयास कर रही है। नजफगढ़ सीट पर आप जहां हैट्रिक की तलाश में है, वहीं भाजपा एक बार फिर यहां कमल खिलाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। आप ने नजफगढ़ से तरुण यादव को, भाजपा ने नीलम पहलवान और कांग्रेस ने सुषमा यादव को मैदान में उतारा है। नजफगढ़ सीट पर 2015 और 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के कैलाश गहलोत ने जीत दर्ज की थी जो अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। साल 2013 में इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार अजीत सिंह खरखड़ी ने जीत दर्ज की थी। कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने के बाद 'आप' ने इस सीट से तरुण यादव को टिकट दिया है।
बताया जा रहा है कि नीलम पहलवान और तरुण यादव के बीच कांटे की टक्कर देखे को मिलेगी। नजफगढ़ निर्वाचन क्षेत्र 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था। गुड़गांव और बहादुरगढ़ के साथ अपनी सीमाएं साझा करने वाले इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में सिख मतदाता हैं। साल 2020 के चुनाव में आप के कैलाश गहलोत को 81,507 और अजीत सिंह खरखड़ी को 75,276 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार साहब सिंह 2,379 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे अहम हैं। इन मुद्दों के अलावा भी उम्मीदवार विभिन्न मुद्दों पर वोट मांग रहे हैं। देखना यह होगा कि क्या तरुण यादव नजफगढ़ सीट पर आप की जीत को बरकरार रख पाएंगे या फिर भाजपा-कांग्रेस का कोई उम्मीदवार बाजी मारेगा। नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या दो लाख 76 हजार से अधिक है। यहां 1,44,687 पुरुष मतदाता, 1,31,713 महिला मतदाता और 11 थर्ड जेंडर वोटर हैं। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 17 जनवरी । भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हाल ही में की गई अपनी एक टिप्पणी के लिए पूर्वांचल के लोगों से शुक्रवार को माफी मांगी। शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए लिखा, "मेरे सभी पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं, यदि मेरे शब्दों से उन्हें दुख हुआ और पीड़ा पहुंची। मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता। आपके साथ मेरा गहरा रिश्ता है, प्यार, स्नेह और सम्मान का रिश्ता है।" दरअसल एक न्यूज चैनल पर बहस के दौरान पूनावाला ने आप विधायक ऋतुराज झा के सरनेम का मजाक उड़ाया था। आम आदमी पार्टी ने इसे अपमानजनक करार दिया।
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शहजाद पूनावाला की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर पूर्वांचलियों को गाली देने का आरोप लगाया था। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी शहजाद पूनावाला से माफी की मांग की थी। जदयू ने भी पूनावाला के बयान पर नाराजगी जताते हुए माफी की मांग की थी। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पूनावाला ने गलती की है। उनकी टिप्पणियों से पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है। जदयू भाजपा नेतृत्व से पूनावाला की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करती है। उल्लेखनीय है कि किराड़ी विधानसभा सीट से आप के विधायक ऋतुराज झा ने पहली बार 2015 में और फिर दूसरी बार 2020 में जीत हासिल की थी। झा ने इस घटना के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं पूर्वांचल के मैथिल ब्राह्मण समुदाय से हूं। भाजपा प्रवक्ता ने मेरा नहीं बल्कि पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है। पूर्वांचल के लोग आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब जरूर देंगे।"(आईएएनएस)
लखनऊ, 17 जनवरी । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 69 उम्मीदवारों की सूची जारी की। बसपा की सूची के अनुसार नरेला से विरेन्द्र खत्री, बुराड़ी से गंगाराम, तिमारपुर से सुरेन्द्र पाल जाटव, आदर्श नगर से मो. अब्दुल जब्बार, बादली से रविन्द्र कुमार, रिठाला से मो. नियाज खान, बवाना से हीरालाल, मुंडका से सुमनलता सेरावत, किराड़ी से जुगवीर सिंह, सुलतानपुर माजरा से कुलवंत राणा, नांगलोई से मुकेश, मंगोलपुरी से मुकेश गौतम, रोहिणी से हरशद चड्ढा, शालीमार बाग से श्याम कुमार शर्मा, शकूरबस्ती से विजय कुमार को उम्मीदवार बनाया है।
त्रिनगर से डॉ. पवन कुमार गर्ग, वजीरपुर से हीरालाल, मॉडल टाउन से चुन्नी लाल, सदर से शैल कुमारी, चांदनी चौक से कालीचरण, मटिया महल से तेजराम, बल्लीमारां से सोनू कुमार, करोलबाग से रणजीत कुमार गंगवाल, पटेल नगर से रामावतार भारती, मोती नगर से अविनाश गुप्ता, मादीपुर से रूप सिंह अहिरवार, राजौरी गॉर्डन से शशिप्रभा, हरीनगर से बिंदु कुमार, तिलक नगर से अशोक कुमार गौतम, जनकपुरी से रविप्रताप राव, विकासपुरी से कृष्णा ठाकुर, उत्तम नगर से मनीराम, द्वारका से प्रदीप मौर्या को टिकट दिया गया है। इसके अलावा मटियाला से कमलेश कुमार गौतम, नजफगढ़ से रोहित इंदौरा, बिजवासन से कमल सिंह, पालम से गीता, दिल्ली कैंट से नमित गौतम, राजेंद्र नगर से राजेंद्र वर्मा, नई दिल्ली से वीरेंद्र, जंगपुरा से रविंद्र कुमार, कस्तूरबानगर से महेश कुमार, मालवीय नगर से चरणजीत कौर, आरके पुरम से सुनील कैन, महरौली से योगेश्वर सिंह विष्ट, छतरपुर से बृजलाल एडवोकेट, देवली से अस्मिता, अंबेडकरनगर से सेवादास, संगम विहार से जकिउल्लाह, ग्रेटर कैलाश से नियति चौधरी, कालकाजी से पीतम और तुगलकाबाद से अमजद हसन को प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने बदरपुर से प्रदीप, ओखला से सतीश कुमार, त्रिलोकपुरी से नंदलाल, कोंडली से मुकेश कुमार, पटपड़गंज से ओमशंकर पांडेय, लक्ष्मी नगर से वकार चौधरी, विश्वास नगर से राजेश कुमार, कृष्णा नगर से अमर सिंह, गांधीनगर से टीकराज सिंह, शाहदरा से धर्मेंद्र कुमार, सीमापुरी से मनोज, रोहताश नगर से डॉ. अशोक कुमार, सीलमपुर से दीपक कुमार, घोण्डा से सुंदर लोहिया, गोकलपुर से लाल सिंह, मुस्तफाबाद से अशोक कुमार और करवाल नगर से देवेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया गया है। दिल्ली की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होने हैं। वहीं, आठ फरवरी को नतीजे आएंगे। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में बसपा अपना खाता नहीं खोल सकी थी। इसके बाद यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव में बसपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में बसपा ने नहीं लड़ने का फैसला किया है। (आईएएनएस)
मुंबई, 17 जनवरी । बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को बांद्रा पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उसे थाने लाई है और उससे पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस ने जिस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उसे गुरुवार देर रात को अभिनेता के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसी संदिग्ध ने ही अभिनेता पर हमला किया था। पुलिस संदिग्ध से हमले और चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है। फिलहाल, पुलिस की इस मामले में लगातार जांच जारी है।
बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले की जांच के लिए पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इसमें 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल हैं। क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है। घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी एक करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था। सैफ अली खान 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं। इमारत के छठे फ्लोर पर गुरुवार रात लगभग 2.33 बजे संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ। यह क्लिप घटना के बाद का बताया जा रहा है, जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है।
आरोपी ने कॉलर वाली टी-शर्ट पहनी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है। घटनास्थल से बरामद हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसी की भी पहचान ढंग से नहीं हो पा रही है। पुलिस ने अपनी तहकीकात के दौरान पाया कि घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। पुलिस की मानें तो अभिनेता पर हमला करने के बाद हमलावर बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास दिखा था। हालांकि, पुलिस ने शुक्रवार को सैफ पर हमला करने के मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। --(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 17 जनवरी । हरियाणा के राजस्व विभाग ने भ्रष्ट पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों की तहसीलों में कार्यरत भ्रष्ट पटवारियों का पूरा लेखा-जोखा तैयार किया है, ताकि उनकी पहचान की जा सके और उनपर कार्रवाई की जा सके। सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी की है। राजस्व विभाग में तैनात भ्रष्ट पटवारियों की जिलेवार सूची जारी की गई है। हरियाणा के राजस्व विभाग द्वारा तैयार किए गए लेखा-जोखे में यह भी सामने आया कि भ्रष्ट पटवारी जमीन के महत्वपूर्ण कार्यों, जैसे कि खाते तकसीम, पैमाईश, इंतकाल, रिकॉर्ड दुरुस्त करना, और नक्शा बनवाने के नाम पर भ्रष्टाचार करते हैं।
इन कार्यों के दौरान पटवारी सरकारी प्रक्रिया का दुरुपयोग कर नागरिकों से अवैध रूप से पैसे वसूलते हैं। इसके अलावा, इन पटवारियों के साथ सहायक के रूप में प्राइवेट व्यक्ति भी जुड़े होते हैं, जो इनके दलाल के तौर पर काम करते हैं। ये दलाल पटवारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के इस नेटवर्क को मजबूत करते हैं, जिससे आम नागरिकों को जमीन संबंधित कार्यों के लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं। हरियाणा के राजस्व विभाग द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, पूरे प्रदेश में कुल भ्रष्ट पटवारियों की संख्या 370 है। वहीं, कैथल जिले में सबसे ज्यादा भ्रष्ट पटवारी पाए गए हैं, जिनकी संख्या 46 है, जिनमें से 7 पटवारियों ने अपने सहायक रखे हुए हैं। यह आंकड़ा विभाग के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। वहीं, सोनीपत में 41 भ्रष्ट पटवारी हैं, जिनमें से 15 ने अपने सहायक रखे हुए हैं। महेंद्रगढ़ में 36 भ्रष्ट पटवारी हैं, जिनमें से 20 ने सहायक रखे हुए हैं। वहीं, गुरुग्राम में 26 पटवारियों में से 20 ने अपने सहायक रखे हुए हैं। यह आंकड़ा विभाग के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। राजस्व विभाग ने सभी जिलों के डीसी से इन पटवारियों पर कार्रवाई कर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है। - (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 17 जनवरी । भविष्य का स्किल-रेडी भारतीय वर्कफोर्स देश को 2047 से पहले ही ‘विकसित भारत’ बनाने की ओर ले जाने के लिए तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े वैश्विक उच्च शिक्षा नेटवर्क, यूके स्थित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आईएएनएस से बताया कि भारत उभरती टेक्नोलॉजी में डिमांड स्किल के लिए सबसे तैयार लेबर मार्केट में से एक बन गया है। भारत को पहले ‘क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स’ में दूसरे नंबर पर रखा गया है, जो अमेरिका से थोड़ा पीछे और कनाडा और जर्मनी जैसे देशों से आगे है। क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) के कार्यकारी निदेशक डॉ. अश्विन फर्नांडीस के अनुसार, लोगों को हमेशा भारत की क्षमता पर संदेह था और पहली बार, किसी ग्लोबल इंडेक्स ने भविष्य के काम के आधार पर भारत को इतना ऊंचा स्थान दिया है, जिसका मतलब है कि भारतीय इंडस्ट्री और इसके वर्कफोर्स भविष्य में नौकरी की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।
फर्नांडीस ने आईएएनएस से कहा, "2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत को 'भविष्य के काम' के लिए तैयार करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम पिछले 10 वर्षों में देख चुके हैं कि किस तरह नीतियों ने भारत को 'ब्रेन ड्रेन' की स्थिति से 'ब्रेन गेन' की स्थिति में बदल दिया है।" उन्होंने जोर देकर कहा, "हमने देखा है कि आज भारत न केवल ग्लोबल साउथ के लीडर के रूप में स्थापित है, बल्कि अपने प्रवासियों के साथ एक सक्रिय स्थिति भी बना रहा है, जो दुनिया भर के वर्कफोर्स में बेहतरीन स्थान रखते हैं। दुनिया भर में भारत के प्रवासियों ने कई देशों को अपनी अर्थव्यवस्थाओं को बदलने में मदद की है और अब 'ब्रेन गेन' के साथ, हम अर्थव्यवस्था को और बेहतर होते देखेंगे। यह 'आत्मनिर्भर भारत' और 2047 तक विकसित भारत बनने का एक नया समय है। उम्मीद है कि 2047 से बहुत पहले ही भारत विकसित बन जाएगा।" 'क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स' ने भारत को उभरती टेक्नोलॉजी में भविष्य में डिमांड वाले स्किल के लिए सबसे तैयार लेबर मार्केट में से एक के रूप में स्थान दिया है।
क्यूएस की सीईओ जेसिका टर्नर ने कहा कि पिछले दशक में भारत का स्किलिंग मिशन वास्तव में परिवर्तनकारी रहा है। उन्होंने आईएएनएस से कहा, "स्किल्स इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे इनिशिएटिव्स ने वास्तव में लाखों भारतीयों को रेलेवेंट लिटरेसी के साथ सशक्त बनाया है, शिक्षा और रोजगार के बीच कुछ अंतर को पाटा है और वास्तव में डिजिटल रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया है। साथ ही उद्यमिता और वोकेशनल ट्रेनिंग आदि पर ध्यान केंद्रित किया है।" उनके अनुसार, एआई और सेमीकंडक्टर जैसी उभरती हुई टेक्नोलॉजी वास्तव में भारत के लिए जीडीपी ड्राइवर बनने के लिए तैयार हैं और उन क्षेत्रों में निवेश इनोवेशन को प्रोत्साहित करने जा रहा है। टर्नर ने कहा, "यह वास्तव में देश में कुछ मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ावा दे रहा है और बहुत सारे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को आकर्षित कर रहा है। हमारा मानना है कि अकेले एआई अपनाने से इस साल भारत के जीडीपी में लगभग 500 बिलियन डॉलर जुड़ सकते हैं और यह वास्तव में उत्पादकता लाभ के माध्यम से है।" (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 17 जनवरी । दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दलों जदयू (जनता दल यूनाइटेड) और लोजपा(रामविलास) ने एक-एक सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दिल्ली के देवली विधानसभा सीट से दीपक तंवर वाल्मीकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं जदयू ने बुराड़ी विधानसभा सीट से शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया है। आज दोनों नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है। 70 विधानसभा सीटों वाले दिल्ली में कुल 68 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार तय किए हैं। वहीं 2 सीट सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा दिल्ली में किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी। देवली विधानसभा सीट दक्षिण जिले में आती है, जो दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है।
दक्षिण दिल्ली लोकसभा में 10 विधानसभा सीटें आती हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित देवली विधानसभा सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई। इस सीट पर साल 2008 से 2020 तक चार बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें तीन बार आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक बार 2008 में जीत दर्ज कर पाई है। साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 'आप' को पहली बार जीत मिली थी। आप ने 2013 (49 दिनों तक रही सरकार), 2015 और 2020 चुनाव में इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाई थी। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू ने एनडीए के तहत चुनाव लड़ा था। हालांकि पार्टी को केवल दो सीटें मिली थीं, लेकिन दोनों सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार चुनाव हार गए थे। 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू का खाता भी नहीं खुला था। पार्टी ने इस चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उसे कोई सीट नहीं मिली थी। जदयू का दिल्ली में सबसे बेहतर प्रदर्शन साल 2010 में था। 2010 के विधानसभा चुनाव में जदयू 4 सीटों पर लड़ी थी, जिनमें से 3 सीटों पर उसकी जीत हुई थी। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 17 जनवरी । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक दांव खेलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए किराया 50 प्रतिशत तक माफ कर देना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में जिक्र किया कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है और जल्द ही दिल्ली सरकार बसों में छात्रों के लिए यात्रा मुफ्त करने की योजना बना रही है। इसी कड़ी में मेट्रो में भी योजना लागू की जाए। अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी, मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं।
छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50 प्रतिशत की रियायत देने का प्रस्ताव रखता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें। हमारी ओर से हम छात्रों के लिए बस यात्रा पूरी तरह से मुफ्त करने की योजना बना रहे हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे। अरविंद केजरीवाल ने अपनी इस चिट्ठी से एक बार फिर चुनावी दांव खेला है। इससे पहले भी वह दिल्ली के बुजुर्गों, महिलाओं और ऑटो वालों के लिए योजनाएं ला चुके हैं और उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार इस चुनाव में बनते ही उनकी सारी योजनाएं लागू की जाएंगी। --(आईएएनएस)
मुंबई, 17 जनवरी । बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के शरीर से सर्जरी के बाद निकाला गया हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा पुलिस ने जब्त कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, हेक्सा ब्लेड का नुकीला हिस्सा, सैफ अली खान के शरीर में घुस गया था, जिसे डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान निकाल दिया। पुलिस ने हेक्सा ब्लेड का टुकड़ा जब्त कर लिया है। 16 जनवरी को अभिनेता पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से छह बार वार किया था। छह घावों में से दो गंभीर बताए बताए गए। ये जख्म उनकी रीढ़ की हड्डी के करीब थे। वारदात तड़के सुबह 2 बजकर 15 मिनट पर हुई थी। चोर सैफ के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसा और उनके नौकरों पर हमला किया फिर जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उसने उन पर भी हमला कर दिया।
घटना के समय करीना अपने दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ घर पर ही मौजूद थीं। बेटे जेह के कमरे में हुए शोरगुल से अभिनेता जाग गए। बाहर आकर उन्होंने देखा कि अपराधी उनकी घरेलू सहायिका से बहस कर रहा था, यह देखकर सैफ ने अपराधी से उन्हें बचाने की कोशिश की, जिस पर उसने उन पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, घायल अभिनेता को लीलावती अस्पताल उनके घरेलू कर्मचारी ले गए थे, जहां डॉक्टर्स ने इमरजेंसी में सर्जरी की और उनके शरीर के हिस्से में फंसे ब्लेड को निकाला। अभिनेता के मैनेजर ने उनकी हेल्थ अपडेट को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा था, “सैफ अली खान के निवास पर चोरी का प्रयास किया गया था। वह वर्तमान में अस्पताल में सर्जरी करवा रहे हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति से अवगत कराते रहेंगे”। सर्जरी से बाहर आने के बाद, एक बयान में कहा गया कि वह खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं। वो डॉक्टर की निगरानी में हैं। -- (आईएएनएस)
लखनऊ, 17 जनवरी । पंजाब, हरियाणा और दिल्ली चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 60 फीसद से अधिक घरेलू यात्राएं धार्मिक स्थलों की होती हैं। धार्मिक पर्यटन आर्थिक उन्नति और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं का अधिकतम लाभ लेने के लिए ऐसी सभी जगहों को बेहतरीन बुनियादी सुविधाओं, सड़क और एयर कनेक्टिविटी, आने वालों की सुरक्षा और सेवा देनी होती है। उत्तर प्रदेश का देश ही नहीं, दुनिया में धार्मिक लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। देश और दुनिया के हर हिंदू के आस्था के केंद्र भगवान श्रीराम की अयोध्या, राधा-कृष्ण ने जिस ब्रज भूमि पर रास रचाए थे, कृष्ण ग्वाल बालों के साथ यहां खेले-कूदे, गोपियों के माखन चुराए वह मथुरा, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन भी उत्तर प्रदेश में ही है।
वनवास के दौरान भगवान श्रीराम ने पत्नी सीता और अनुज लक्ष्मण के साथ जहां सर्वाधिक समय गुजारा था, वह चित्रकूट भी उत्तर प्रदेश में है। इसके अलावा भी प्रदेश के हर जिले या यूं कह लें हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसे धार्मिक स्थल हैं जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग जाते हैं। खास अवसर या दिन को ये संख्या हजारों में पहुंच जाती है। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के साथ गोरखपुर स्थित गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर के रूप में एक संन्यासी भी हैं। खुद गोरखनाथ मंदिर परिसर में मकर संक्रांति से करीब एक महीने तक लगने वाले मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं। इस साल मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी चढ़ाने वालों की संख्या करीब 15 लाख रही। मेला संपन्न होते-होते कुल संख्या और बढ़ जाएगी। ऐसे में धार्मिक पर्यटन और विधानसभा स्तर तक एक पर्यटन स्थल के विकास पर सरकार का खासा जोर है। बड़े धार्मिक स्थलों के लिए योगी सरकार ने खजाना ही खोल दिया है। इसमें केंद्र सरकार भी मददगार है। मसलन, अयोध्या में रामलला के दिव्य एवं भव्य मंदिर का निर्माण पूर्णता की ओर है। वर्ष 2025 में यह पूरा हो जाएगा।
अयोध्या से गोरक्षपीठ का रिश्ता तीन पीढ़ियों का है। करीब 100 साल पुराने इसी रिश्ते के कारण योगी भगवान श्रीराम की स्वीकार्यता के अनुरूप अयोध्या को दुनिया का सबसे खूबसूरत धार्मिक पर्यटन स्थल बनाना चाहते हैं। इसके लिए हजारों करोड़ रुपये की लागत से करीब तीन दर्जन परियोजनाओं पर काम चल रहा है। कुछ काम पूरे हो गए, बाकी पूर्णता की ओर हैं। सब हो जाने के बाद अयोध्या फिर सप्तपुरियों जैसी हो जाएगी। इसी क्रम में भोलेनाथ की काशी में श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद वहां सालाना आने वाले पर्यटकों की संख्या 10 करोड़ के करीब हो गई है। विंध्यधाम, नाथ कॉरिडोर का काम प्रगति पर है। अयोध्या में दीपावली के एक दिन पहले योगी द्वारा शुरू किया दीपोत्सव, काशी की देव दीपावली, बरसाने की होली, मथुरा में जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में समय-समय पर खुद हिस्सा लेकर योगी ने इनके रंग को और चटक कर दिया। विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन प्रयागराज का महाकुंभ तो इसका चरमोत्कर्ष है।
इस चरम के सुखद, सुरक्षित और सफल समापन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कटिबद्ध हैं। इस संबंध में महाकुंभ से पहले उनके प्रयागराज के दौरे और पौष पूर्णिमा एवं मकर संक्रांति के स्नान पर्वों के तुरंत बाद मौनी अमावस्या के महत्वपूर्ण स्नान को लेकर की गई बैठक इसका प्रमाण है। यकीनन उनके प्रयासों से आस्था के ये महाकुंभ प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी उपयोगी होगा। कुछ महीनों के लिए ही सही, लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। यही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा भी है। -(आईएएनएस)
सुपौल, 17 जनवरी । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। भाजपा नेता ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतेगी। बिहार के सुपौल जिला मुख्यालय स्थित भाजपा नेता सत्येन्द्र सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहनवाज हुसैन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी इसी तरह के बयान देते रहते हैं। लोकसभा में उनकी थोड़ा सीटें बढ़ गई थीं तो कांग्रेसी नशे में चूर हो गए थे। लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा के लोगों ने उनके नशे को तोड़ दिया है। दोनों राज्यों में भाजपा ने जीत हासिल की।
हम दिल्ली विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे। उन्होंने दिल्ली के आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह पूरी तरह से एक्सपोज हो गए हैं। अरविंद केजरीवाल पहले भी आम आदमी नहीं थे। वह आयकर विभाग के गजेटेड ऑफिसर थे और पत्नी भी ऑफिसर थीं। वह कुर्ता और मफलर पहन कर खांसते हुए सत्ता में आए। आज पूरी दिल्ली खांस रही है और उनकी खांसी ठीक हो गई। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मकान नही लेंगे, लेकिन बड़ा शीशमहल बनवाया। टॉयलेट शीट पर सोने का पानी चढ़ा था। स्वीमिंग टब और जिम बनवाया। दिल्ली में यमुना का बुरा हाल है। दिल्ली की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। अब साफ है दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। हरियाणा और महाराष्ट्र के बाद भाजपा दिल्ली जीतकर हैट्रिक मारेगी और बिहार जीतकर चौका।
अरविंद केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। इस सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सैफ अली खान के घर में जो चोरी की नीयत से घुसा था, उसने उनपर हमला भी किया ये बहुत दुखद है। जो इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सैफ अली खान पर हुए हमले पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता राजनीति ना करें। मामले में जांच कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक बयान पर शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा वे मुद्दा विहीन हो गए हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार तेजी से विकास कर रही है। केंद्र सरकार ने भी बिहार के विकास के लिए खजाना खोल दिया है। बिहार को जो भी चाहिए, सब मिल रहा है। इससे वे बौखला गए हैं। -(आईएएनएस)
नोएडा, 17 जनवरी । मौसम में फिर एक बार बदलाव देखने को मिला है। एक तरफ जहां मकर संक्रांति के बाद मौसम काफी साफ हो जाता है और लोगों को ठंड से निजात मिलती दिखाई देती है, वहीं इसके उलट न्यूनतम पारा लगातार गिर रहा है और घने कोहरे से भी लोगों का सामना हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 21 और 22 जनवरी को तेज बारिश से एनसीआर के लोगों का सामना हो सकता है और तब तक लोग घने कोहरे, तेज हवा के कारण कड़कड़ाती ठंड से मुकाबला करेंगे। मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 17 जनवरी को एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है और अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया है।
वहीं पर मौसम विभाग के मुताबिक 18 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। 19 जनवरी को भी मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने की संभावना है। इसके अगले दिन 20 जनवरी को मौसम विभाग ने बताया है कि एनसीआर में घना कोहरा छाया रहेगा और अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री बने रहने की संभावना है। इसके बाद ऐसे ही 21 और 22 जनवरी को भी मौसम विभाग के मुताबिक तेज बारिश से एनसीआर के लोगों का सामना होगा और दोनों ही दिन अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है। लगातार पश्चिमी विक्षोभ में हो रही गड़बड़ी के कारण एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है, तो दूसरी तरफ उसका असर पास के मैदानी इलाकों में भी हो रहा है। इसलिए अचानक एनसीआर में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। -- (आईएएनएस)
मुंबई, 17 जनवरी । अभिनेता सैफ अली खान अटैक मामले की जांच कर पुलिस ने 35 टीमों का गठन किया है। इसमें से 15 टीम मुंबई क्राइम और 20 टीम मुंबई की लोकल पुलिस की शामिल है। क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम भी तलाश में मदद कर रही है। घरेलू सहायिका ने अपने बयान में कहा कि आरोपी 1 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। पुलिस ने अब तक इस मामले में अभिनेता के घर पर काम करने वाले दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। दोनों से पूछताछ पुलिस हो चुकी है। अब पुलिस अभिनेता के घर पर काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक, अभिनेता पर हमला करने वाला शख्स घर के लेआउट से पूरी तरह वाकिफ था।
सैफ 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं। इमारत के छठे फ्लोर पर 2 बजकर 33 मिनट के आसपास संदिग्ध का फुटेज कैद हुआ। यह क्लिप घटना के बाद का बताया जा रहा है जिसमें वह सीढ़ियों से भागता देखा जा सकता है। आरोपी ने कॉलर वाली टीशर्ट पहन रखी है, लाल रंग का गमछा और पीठ पर बैग भी टांग रखा है। घटनास्थल से बरामद हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है, लेकिन किसी की भी पहचान ढंग से नहीं हो पा रही है। पुलिस ने अपनी तहकीकात के दौरान पाया कि घर के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे। पुलिस की मानें तो अभिनेता पर हमला करने के बाद हमलावर बांद्रा पुलिस स्टेशन के आसपास दिखा था।
अब तक की छानबीन में कई अहम खुलासे हुए हैं। सैफ पर जब हमला हुआ तो घर में सैफ, करीना, उनके बेटे जेह, तैमूर और साथ में पांच हाउस हेल्प भी थे। जेह की केयर टेकर इलियमा फिलिप ने पुलिस को बयान दिया कि हमलावर का सामना सबसे पहले उनसे ही हुआ था। उसने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की। पुलिस का कहना है कि आरोपी रात में किसी वक्त चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसा। घर में घुसकर उस शख्स ने उसकी ओर उंगली उठाते हुए कहा, 'कोई आवाज नहीं'। वह चीखी तो सैफ और करीना अपने कमरे से निकलकर आए। इसके बाद शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किया। -(आईएएनएस)
कोलकाता, 17 जनवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु के नाम पर बनाए गए रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। यह कार्यक्रम शुक्रवार को हो रहा है और उन्हें वामपंथी पार्टी ने आमंत्रित किया है। राज्य सीपीआई (एम) नेतृत्व के निमंत्रण के बावजूद उन्होंने प्रशासनिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए इसमें शामिल नहीं होने का फैसला लिया है। इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए पश्चिम बंगाल से सीपीआई (एम) केंद्रीय समिति के सदस्य रॉबिन देब ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने व्यक्तिगत रूप से ममता बनर्जी को उद्घाटन में उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया है।
देब ने पुष्टि की, "हालांकि, हमें राज्य सचिवालय द्वारा सूचित किया गया है कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाएंगी।" पश्चिम बंगाल के पूर्व और सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे पूर्व मुख्यमंत्री की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पार्टी के पोलित ब्यूरो समन्वयक और पूर्व पार्टी महासचिव प्रकाश करात की उपस्थिति में अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा। कार्यक्रम में ममता बनर्जी को आमंत्रित करने के पीछे के तर्क को स्पष्ट करते हुए सीपीआई (एम) की राज्य समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि चूंकि उक्त शोध केंद्र की एक स्वतंत्र पहचान होगी और इसका नाम पूर्व मुख्यमंत्री के नाम पर रखा गया है, इसलिए पार्टी नेतृत्व ने उद्घाटन समारोह में वर्तमान मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने का निर्णय लिया था। राज्य समिति के सदस्य ने कहा, "इसमें कुछ भी राजनीतिक नहीं है।
लेकिन अब हमें राज्य सचिवालय से सूचित किया गया है कि मुख्यमंत्री अपनी प्रशासनिक व्यस्तताओं के कारण उद्घाटन समारोह में उपस्थित नहीं हो पाएंगी।" शुक्रवार से सीपीआई (एम) की केंद्रीय समिति की बैठक भी कोलकाता के न्यू टाउन में शुरू होगी। शुक्रवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय केंद्रीय समिति की बैठक में आगामी पार्टी कांग्रेस के लिए राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जा सकते हैं। इस वर्ष अप्रैल में पार्टी कांग्रेस तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित की जाएगी, जहां पार्टी को नया महासचिव मिलेगा। यह पद पिछले वर्ष पूर्व पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी के निधन के बाद से रिक्त पड़ा है। -(आईएएनएस)
मुंबई, 17 जनवरी । मुंबई में विक्रोली के एक रियल एस्टेट व्यवसायी को एक अज्ञात कॉलर ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी दी और फिरौती की मांग की। कॉल करने वाले ने शुरुआत में तीन करोड़ रुपये की मांग की और बाद में इसे घटाकर एक करोड़ कर दिया। मुंबई पार्कसाइट पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल समानांतर जांच कर रही है। शिकायतकर्ता 43 वर्षीय रियल एस्टेट व्यवसायी है, जो मुंबई के विक्रोली के पार्कसाइट इलाके में रहता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 17 अक्टूबर, 2024 को व्यवसायी को एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी।
कॉल करने वाले ने दावा किया था कि वह दुबई से कॉल कर रहा है। उसने खुद को दाऊद इब्राहिम और बाद में छोटा शकील के रूप में पेश किया और 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। हिंदी में बात करते हुए फोन करने वाले ने चेतावनी दी और कहा कि आप हाल ही में बहुत कमा रहे हैं। इसलिए, आपको भुगतान करना होगा। जब व्यवसायी ने फोन करने वाले की पहचान पूछी, तो उसे धमकाते हुए कहा, "क्या आप बिश्नोई को जानते हैं? पुलिस को शामिल मत करो, नहीं तो मुझे पता चल जाएगा," और फिर कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। शुरुआत में व्यापारी ने घटना का खुलासा करने से परहेज किया। लेकिन, दाऊद, छोटा शकील और बिश्नोई के नाम पर लगातार धमकियां मिलने के बाद उसने पुलिस से संपर्क करने का फैसला किया। उसने पार्कसाइट पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में मामला दर्ज किया। स्थानीय पुलिस और क्राइम ब्रांच के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। आरोपी का पता लगाने और धमकियों की सत्यता का पता लगाने के लिए आगे के प्रयास जारी हैं। (आईएएनएस)
अमृतसर, 17 जनवरी । कंगना रनौत अभिनीत एवं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनी फिल्म 'इमरजेंसी' इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। शुक्रवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अमृतसर सिनेमाघर के बाहर 'इमरजेंसी' फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 'इमरजेंसी' के विरोध में एसजीपीसी कर्मचारियों ने सिनेमाघरों के बाहर काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
एसीपी गगनदीप सिंह ने अमृतसर के पीवीआर सिनेमा में इमरजेंसी फिल्म नहीं चलाने की बात कही। विरोध प्रदर्शन के दौरान एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने आईएएनएस को बताया कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत शुरू से ही पंजाब के खिलाफ बोल रही हैं और इस फिल्म को रोकने के लिए एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर से मिला था। उन्होंने भरोसा जताया कि वह इस फिल्म को रोकने के लिए गृह मंत्रालय से भी बात करेंगे और दावा किया कि वह इमरजेंसी को पंजाब में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे। इमरजेंसी के विरोध को लेकर एसीपी गगनदीप सिंह ने मीडिया से कहा कि उनकी पीवीआर सिनेमा के मैनेजर से भी बातचीत हुई है। जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि इस फिल्म रिलीज नहीं की जाएगी और आज के सभी शो फिल्म भी बंद किए जा चुके हैं।
पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस फिल्म का विरोध किया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र भी लिखा कि यह फिल्म पंजाब के किसी भी सिनेमाघर में रिलीज नहीं होनी चाहिए। इमरजेंसी के रिलीज होने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के अलग-अलग सिनेमाघरों के बाहर अपना विरोध जता रही है। इमरजेंसी का निर्देशन भी कंगना रनौत ने किया है। इसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इमरजेंसी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए 21 महीने के आपातकाल पर केंद्रित है। मूवी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और विशाक नायर अहम भूमिका में दिखते हैं। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली,17 जनवरी । पूरे उत्तर भारत में इस समय ठंड से लोग बेहाल हैं। मध्य प्रदेश में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शिवपुरी जिले में लोग सर्दी के सितम से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। कोहरे और तेज हवाओं के चलते यहां के यातायात पर भी असर पड़ रहा है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे के कारण यहां विजिबिलिटी बेहद कम रही। यहां पिछले कई दिनों से धूप नहीं निकल रही है। शिवपुरी निवासी राहुल मिश्रा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ''यहां पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पिछले तीन दिनों से हमें सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए हैं। सभी लोग बढ़ती सर्दी से परेशान हैं।
लोग आग के सहारे सर्दी से बचने का प्रयास कर रहे हैं।'' वहीं एक अन्य शिवपुरी निवासी सौरभ दुबे ने आईएएनएस से कहा, ''यहां कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। शिवपुरी शिमला की तरह ठंडा हो रहा है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मगर यह ठंड हमारी फसलों के लिए फायदेमंद है। सर्दी के समय में बाजार में भी थोड़ा उछाल आ जाता है। लोग ऐसे में ज्यादा खरीदारी करते हैं।'' नरेंद्र राठौर ने भी रोजमर्रा की दिक्कतों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ''शिवपुरी में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यहां कई दिनों से धूप नहीं निकली है। लोग आग के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। बाजार में मंदी देखने को मिल रही है।
मगर यह किसानों के लिए फायदेमंद है। ऐसे में उनकी फसलों को लाभ हो रहा है।'' वहीं पूरे उत्तर भारत में लोग ठंड और कोहरे की मार से परेशान हैं, जिसका असर ट्रेन और उड़ानों पर भी पड़ रहा है। मैदानी इलाकों के अलावा उत्तराखंड और हिमाचल में कई जगहों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने कहा कि मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। -(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 16 जनवरी । केंद्र सरकार ने आम बजट 2025 से पहले कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में गुरुवार को आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी गई है। इस फैसले का इंतजार बड़ी संख्या में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों की ओर से किया जा रहा है। इस फैसले से वेतन और पेंशन बढ़ोतरी का रास्ता खुल गया है। केंद्रीय सूचना एंव प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के द्वारा लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि आठवें वेतन आयोग के गठन का फैसला लिया गया है। यह निर्णय सरकारी कर्मचारियों के लिए लाभ सुनिश्चित करने के मद्देनजर लिया गया है।
यह नया आयोग 2026 तक रिपोर्ट सौंपेगा। नया वेतन आयोग हर 10 साल में लागू किया जाता है। इससे पहले सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था। इस वजह से माना जा रहा है कि आठवां वेतन आयोग 2026 से लागू किया जा सकता है। आठवां वेतन आयोग लागू होने के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आठवें वेतन आयोग में न्यूनतम आधार वेतन को बढ़ाकर 34,650 रुपये किया जा सकता है, जो कि सातवें वेतन आयोग में 18,000 रुपये है। वहीं, पेंशन को 9,000 रुपये से बढ़ाकर 17,280 रुपये किया जा सकता है। केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन को तय करने में फिटमेंट फैक्टर की अहम भूमिका होती है।
इस बार यह 1.92 हो सकता है। आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन और उसकी सिफारिशें स्वीकार होने पर लगभग 49 लाख सरकारी कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों के वेतन पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा और उन्हें इसका लाभ मिलेगा। केंद्रीय वेतन आयोग का गठन समय-समय पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन ढांचे और भत्तों में बदलाव की समीक्षा और सिफारिशों के लिए किया जाता है। -(आईएएनएस)
पटना, 16 जनवरी । बिहार में अपराध पर नियंत्रण और पुलिस की सख्त कार्रवाई को लेकर लगातार मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच, मोतिहारी और गोपालगंज जिलों में पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के मामले में सख्त एक्शन लिया गया है। बीते 24 घंटे में दो पुलिस पदाधिकारियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। मोतिहारी जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने एक दरोगा को सस्पेंड किया। यह कार्रवाई एनडीपीएस (नशीली पदार्थों से संबंधित) मामले के संदर्भ में की गई, जहां दरोगा वादी (शिकायतकर्ता) होने के बावजूद अदालत में अभियुक्त को पहचानने से इंकार कर दिया। यह मामला रामगढ़वा थाना के एनडीपीएस कांड 277/23 से जुड़ा हुआ था।
इस लापरवाही के बाद एसपी ने मामले में सख्त कदम उठाते हुए वर्तमान में बंजरिया थाना के थानेदार इंद्रजीत पासवान को निलंबित कर दिया। पुलिस अधिकारियों के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस विभाग के लिए एक कड़ा संदेश है और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी ओर, गोपालगंज जिले में राजेंद्र नगर सरकारी बस स्टैंड की जमीन के फर्जी तरीके से जमाबंदी करने के मामले में भी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में सीओ, सीआई, राजस्व कर्मचारी सहित नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष मंटू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि केस के आईओ ने फर्जीवाड़े की जांच में लापरवाही बरती और आरोपियों को बचाने का प्रयास किया।
इस मामले में फरार बर्खास्त राजस्व कर्मचारी दिनेश मिश्र के घर पर पुलिस ने इश्तेहार भी चस्पा किया है। इन घटनाओं से साफ है कि बिहार पुलिस में अब लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि अपराधियों को सजा दिलाने में कोई कोताही न हो और आम जनता का विश्वास पुलिस व्यवस्था पर बना रहे। --(आईएएनएस)
मुंबई, 16 जनवरी । महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लीलावती अस्पताल में अभिनेता सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों बताया है कि वह अब खतरे के पूरी तरह बाहर हैं। डॉ. नितिन दांगे ने मीडिया को बताया कि गुरुवार तड़के दो बजे अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू से हमला किया था। उनकी सर्जरी की गई है। डॉक्टर ने बताया कि अभिनेता के रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है। लिहाजा चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई। राहत की बात यह रही कि यह सर्जरी सफल रही और चाकू निकाल लिया गया है। अब अभिनेता की हालत स्थिर है। वहीं, उनके बाएं हाथ और गर्दन पर भी सर्जरी की गई है।
अब अभिनेता की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर हैं। घबराने की कोई बात नहीं है। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अब अभिनेता की हालत बिल्कुल स्थिर है। चिंता की कोई बात नहीं है। उनकी सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी दोनों ही सफल हुई है। फिलहाल, वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने बताया कि अभिनेता के स्वास्थ्य के मामले में अगले कदम के बारे में शुक्रवार को फैसला किया जाएगा। अभिनेता सैफ अली खान पर एक चोर ने गुरुवार तड़के चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह उपचाराधीन हैं।
पुलिस ने सैफ के घर पर काम करने वाली दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है, जिनमें से एक से पूछताछ कर छोड़ दिया गया है, जबकि दूसरे से पूछताछ जारी है। पुलिस इस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। अभिनेता के परिजनों ने प्रशंसकों को कहा कि अब सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं, लिहाजा इस मामले के संबंध में किसी भी प्रकार की अटकलों को हवा न दी जाए। --(आईएएनएस)