केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को आधार कार्ड जारी करने का आरोप लगाया है.
लोकसभा में अप्रवासन और विदेशी विधेयक, 2025 पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर निशाना साधा.
अमित शाह ने कहा, "बांग्लादेशी घुसपैठिए हों या रोहिंग्या, पहले वे असम के रास्ते भारत में घुसते थे, जब कांग्रेस सत्ता में थी. अब वे पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत में घुसते हैं, जहां टीएमसी सत्ता में है."
शाह ने आगे कहा, "उन्हें आधार कार्ड कौन देता है? नागरिक कहां के बने हैं? जितने बांग्लादेशी पकड़े गए उनके पास 24 परगना जिले का आधार कार्ड है."
उन्होंने कहा, "आप (टीएमसी) जो आधार कार्ड जारी करते हैं, वो आधार कार्ड लेकर, वो वोटर कार्ड लेकर ये दिल्ली तक आते हैं. आप उनको आधार कार्ड जारी न करो, तो आदमी क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा." (bbc.com/hindi)