ताजा खबर

भुवनेश्वर, 7 जुलाई। बीजू जनता दल (बीजद) नेता लेखाश्री समंतसिंहर ने सोमवार को ओडिशा राज्य महिला आयोग से आग्रह किया कि वह पुलिस को सत्तारूढ़ भाजपा विधायक संतोष खटुआ को उनके खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गिरफ्तार करने का निर्देश दे।
पार्टी नेताओं के एक समूह के साथ सामंतसिंहर ने राज्य महिला आयोग को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि एससीडब्ल्यू ‘‘संतोष खटुआ द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की घटना की तुरंत जांच करे और पुलिस को उनकी प्राथमिकी पर तत्काल कार्रवाई करने और अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दे, क्योंकि जिन धाराओं के तहत विधायक पर आरोप लगाए गए हैं वे संज्ञेय हैं और हिरासत में लेकर पूछताछ की आवश्यकता है’’।
बीजद नेता ने पहले ही भाजपा विधायक के खिलाफ भुवनेश्वर के महिला पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दी है।
बीजद महिला नेता ने घटना का विवरण देते हुए कहा कि खटुआ ने गुस्से में आकर उन पर बेबुनियाद आरोप लगाए और उनके चरित्र पर भी उंगली उठाई। (भाषा)