ताजा खबर

आईसीसी के सीईओ बने संजोग गुप्ता
08-Jul-2025 9:24 AM
आईसीसी के सीईओ बने संजोग गुप्ता

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने संजोग गुप्ता को नया सीईओ नियुक्त किया है. इसके साथ ही वह आईसीसी के सातवें सीईओ बन गए हैं.

इसकी जानकारी देते हुए आईसीसी ने कहा कि संजोग गुप्ता मीडिया, इंटरटेनमेंट और खेल जगत के सम्मानित शख्स हैं. वह वि​भिन्न क्षेत्रों में दो दशक के अनुभव के साथ आईसीसी आए हैं.

संयोग गुप्ता इससे पहले जियोस्टार के सीईओ-स्पोर्ट्स के पद पर कार्यरत थे.

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने संयोग गुप्ता की नियुक्ति पर कहा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को आईसीसी का सीईओ नियुक्त किया गया है."

"संजोग के पास खेल और बिजनेस का व्यापक अनुभव है, जो आईसीसी के लिए फायदेमंद होगा."

संजोग ने अपना करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी. इसके बाद 2010 में वह स्टार इंडिया (अब जियोस्टार) में शामिल हो गए और यहां कई भूमिकाएँ निभाईं.

उन्हें नवंबर 2024 में जियोस्टार स्पोर्ट्स का सीईओ नियुक्त किया गया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट