ताजा खबर

सोशल मीडिया पर क्यों आमने-सामने आए असदुद्दीन ओवैसी और किरेन रिजिजू
08-Jul-2025 9:15 AM
सोशल मीडिया पर क्यों आमने-सामने आए असदुद्दीन ओवैसी और किरेन रिजिजू

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू आमने-सामने नज़र आए.

ओवैसी ने रिजिजू से कहा है कि वे भारत की तुलना पाकिस्तान, बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल और श्रीलंका जैसे देशों से करना बंद करें.

दरअसल, रिजिजू ने 7 जुलाई को एक्स पर पोस्ट किया था, "भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यक समुदाय की तुलना में अधिक फ़ायदे और सुरक्षा मिलती है!"

इस पर ओवैसी ने एक लंबा पोस्ट करते हुए रिजिजू से कहा, "आप भारतीय गणराज्य के मंत्री हैं, राजा नहीं. किरेन रिजिजू आप संवैधानिक पद पर हैं, सिंहासन पर नहीं. अल्पसंख्यक अधिकार मौलिक अधिकार हैं, दान नहीं. क्या हर दिन पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, जिहादी या रोहिंग्या कहलाना 'फ़ायदा' ​​है? क्या भीड़ द्वारा मारे जाना 'सुरक्षा' है?"

ओवैसी के पोस्ट पर रिजिजू ने जवाब दिया, "हमारे पड़ोसी देशों से अल्पसंख्यक भारत आना क्यों पसंद करते हैं और हमारे अल्पसंख्यक पलायन क्यों नहीं करते? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाएं सभी के लिए हैं. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की योजनाएं अल्पसंख्यकों को अतिरिक्त लाभ देती हैं."

रिजिजू के इस पोस्ट पर भी ओवैसी ने जवाब दिया.

ओवैसी ने लिखा, "माननीय मंत्री के मुताबिक़, अगर हम पलायन नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि हम खुश हैं. दरअसल, हमें भागने की आदत नहीं है: हम अंग्रेजों से नहीं भागे, हम बंटवारे के दौरान नहीं भागे...हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए लड़ना जानते हैं और हम लड़ेंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट