ताजा खबर
अखिलेश यादव बोले- बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही है, सीएम नहीं बनाएगी
08-Jul-2025 9:19 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को पूरा समर्थन देगी.
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश में बीजेपी के "घोटालों" का पर्दाफाश किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने कहा, "हम बिहार के चुनाव में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की पूरी मदद करेंगे और बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में जो घोटाले किए हैं, वो सब बिहार में बताए जाएंगे."
अखिलेश यादव ने कहा, "ये भी बताया जाएगा कि बीजेपी नीतीश कुमार का नाम इस्तेमाल कर रही है. उनका चेहरा इस्तेमाल करेगी, लेकिन बाद में उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. हम लोग तो उन्हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे...बीजेपी के लोग उन्हें रिटायर कर देंगे." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे