ताजा खबर

शिवराज सिंह का कल प्रशिक्षण शिविर में उद्बबोधन, तावड़े पहुंचे
07-Jul-2025 10:59 PM
शिवराज सिंह का कल प्रशिक्षण शिविर में उद्बबोधन, तावड़े पहुंचे

रायपुर जिले के नेताओं के साथ बैठक

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
अंबिकापुर/रायपुर,7 जुलाई।
प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े सोमवार की शाम यहां पहुंचे, और उन्होंने यहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वो केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मैनपाट रवाना होंगे।

चौहान, और तावड़े प्रशिक्षण शिविर में सांसद-विधायकों को संबोधित करेंगे। इससे परे तावड़े यहां आने के बाद शहर जिला भाजपा के पदाधिकारियों, और पार्षदों के साथ बैठक की।

उन्होंने केन्द्र , और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम बनाने के लिए कहा है। बैठक में शहर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, मेयर मीनल चौबे सहित अन्य नेता मौजूद थे।

 


अन्य पोस्ट