ताजा खबर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी 'जेन स्ट्रीट' से जुड़े मामले को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आम निवेशकों को बर्बादी के कगार पर धकेल दिया है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सवाल किया, "सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) इतने समय तक चुप क्यों रही और क्या सरकार किसी के इशारे पर आंखें मूंदे बैठी थी? और कितने बड़े शार्क अब भी रिटेल इन्वेस्टर्स को शॉर्ट कर रहे हैं?"
राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, "मैंने 2024 में साफ कहा था - एफ़एंडओ बाज़ार 'बड़े खिलाड़ियों' का खेल बन चुका है, और छोटे निवेशकों की जेब लगातार कट रही है. अब सेबी खुद मान रहा है कि जेन स्ट्रीट ने हेर-फेर करके हज़ारों करोड़ रुपये का मुनाफ़ा कमाया."
राहुल गांधी ने लिखा, "हर मामले में साफ दिख रहा है - मोदी सरकार अमीरों को और अमीर बना रही है."
हाल ही में सेबी ने शेयर बाज़ार में हेर-फेर कर मुनाफ़ा कमाने के आरोप में अमेरिकी फर्म जेन स्ट्रीट पर प्रतिबंध लगाया है. (bbc.com/hindi)