कारोबार

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में किडनी की बीमारियों से जंग जीते मरीज हुए सम्मानित
13-Mar-2025 12:58 PM
एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में किडनी की बीमारियों से जंग जीते मरीज हुए सम्मानित

रायपुर, 13 मार्च। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर ने बताया कि विश्व किडनी दिवस के उपलक्ष्य में नेफ्रो हीरोइक 3.0 कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में किडनी की बीमारियों से सफलतापूर्वक जंग जीतने वाले मरीजों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सुनील धर्मानी थे, जिनके मार्गदर्शन में कई मरीजों ने किडनी की बीमारियों को मात दी है। इस अवसर पर डॉ. वरुण शर्मा, डॉ. गौरव जोशी, डॉ. कौशलेश तिवारी और डॉ. वसीम खान भी उपस्थित थे।

हॉस्पिटल ने बताया कि नेफ्रो हीरोइक 3.0 में 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें मरीज, उनके परिवार और अस्पताल के कर्मचारी शामिल थे। कार्यक्रम में मरीजों ने किडनी की बीमारियों से लडऩे के लिए अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में गायन और नृत्य जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

हॉस्पिटल ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में, क्लस्टर हेड मार्केटिंग श्री रवि भगत जी ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों को धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी। नेफ्रो हीरोइक 3.0 कार्यक्रम किडनी की बीमारियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मरीजों को प्रेरित करने में सफल रहा।

हॉस्पिटल ने बताया कि एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर एक प्रमुख मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, जो किडनी की बीमारियों सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए उत्कृष्ट उपचार प्रदान करता है। एम. एम. आई. नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर अगस्त 2011 में तब अस्तित्व में आया जब पहले से स्थापित 56 बेड हॉस्पिटल को अत्याधुनिक उपकरण, सुविधाओं, नवीनतम ऑपरेशन थिएटर और चिकित्सकीय कौशल से संयुक्त 157 बेड क्षमता वाले हॉस्पिटल में रूपान्तरित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news