कारोबार

श्री दावड़ा विश्वविद्यालय ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में नरदहा ने बाजी मारी
17-Jan-2025 12:46 PM
श्री दावड़ा विश्वविद्यालय ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में नरदहा ने बाजी मारी

रायपुर, 17 जनवरी। श्री दावड़ा विश्वविद्यालय ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच महुदा  दबंग गातापार  के बीच में खेला गया जिसमें महुदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 8 ओवर में पांच विकेट खोकर 104 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दबंग गातापार की शुरुआत अच्छी रही लेकिन ये मुकाबला दबंग गातापार 3 रन से हार  गई। वही दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला टेकारी 1ह्य नरदहा के बीच खेला गया जिसमें टेकारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और नरदहा की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया नरदहा के टीम ने निर्धारित 7 ओवर में 72 रन का टारगेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेकारी की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बैक टू बैक विकेट गिरने के कारण टेकारी निर्धारित 7 ओवर में केवल 66 रन ही बना सके और यह मुकाबला 6 रन से हार गई ।

विश्वविद्यालय ने बताया कि दिन का तीसरा मुकाबला सेमीफाइनल मैच में हारी दोनों टीम टेकारी  दबंग गातापार  के बीच  तीसरे और चौथे पुरस्कार के लिए हुआ। जिसमें टेकारी यह  मैच  10 रन से जीता और तीसरे इनाम के हकदार बने। वही दबंग गातापार चौथे स्थान पर रहे।

विश्वविद्यालय ने बताया कि सीजन 3 का फाइनल मुकाबला  नरदहा 1ह्य महुदा के बीच खेला गया जिसमें नरदहा ङ्गढ्ढ ने निर्धारित 6 ओवर में 84 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी महुदा की टीम  सिर्फ 51 रन ही बना सकी और यह मुकाबला नरदहा 33 रन से जीत गई।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news