ताजा खबर

ईसाई प्रार्थना सभा में हंगामा, कुछ को पीटा गया
10-Nov-2024 7:09 PM
ईसाई प्रार्थना सभा में हंगामा, कुछ को पीटा गया

  हिंदू संगठनों के विरोध के बाद कुछ थाने लाए गए  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

रायगढ़, 10 नवंबर।  जिला मुख्यालय में मतांतरण के आरोप का एक और मामला सामने आया है। रविवार को शहर के गांधीनगर मोहल्ले के एक मकान में पिछले कुछ दिनों से प्रार्थना सभा के जरिये मतांतरण कराये जाने के आरोप पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सदस्य आज सुबह मौके पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया।

यह हंगामा इतना बढ़ गया कि जिले के दूसरे जगहों की पुलिस फोर्स भी वहाँ बुलाई गई, चूंकि जिस जगह प्रार्थना कार्यक्रम चल रहा था, उस जगह सौ से अधिक लोग मौजूद थे, जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा थी और बाहर हिंदू संगठनों के साथ-साथ मोहल्लेवासियों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने मकान को घेर लिया था, बावजूद इसके जब उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले जाया जा रहा था, तब उनसे से कुछ लोगों पर हमला करके उन्हें पीटा भी गया।

दो दर्जन से भी अधिक लोगों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस सभी को जूटमिल थाने ले गई और इस संबंध में रायगढ़ एसडीएम का कहना था कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और शिकायत मिलने पर समस्त बिंदुओं पर गौर करते हुए कुछ लोगों को पूछताछ के लिये लाया गया है। उनका कहना था कि जिस जगह प्रार्थना कार्यक्रम चल रहा था, वह मकान वैध है या अवैध, उसके कागजात मांगे गए हैं।

ज्ञात हो कि रायगढ़ शहर में बीते एक माह के भीतर प्रार्थना सभा, और उसमें हंगामे का यह पांचवा मामला है।

जूटमिल क्षेत्र के कांशीराम चौक के पास स्थित पादरी साउल नागा के मकान में प्रार्थना सभा की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के अलावा बजरंग दल के सदस्यों के अलावा मोहल्लेवासी भी भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और जय श्रीराम के नारा लगाना शुरू कर दिया।

इस मामले की जानकारी मिलते ही शहर के तीनों थानों के थाना प्रभारियों के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे। जिसके बाद पादरी को पूछताछ के लिए उन्हें थाने लेकर चली गई। लेकिन हंगामा जारी था और बड़ी संख्या में इक_े हिंदू संगठन के लोग नारेबाजी करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चर्च को अवैध निर्माण बताते हुए तोडऩे की भी मांग करने लगे।

इस संबंध में हिंदू संगठन के नेता ने आरोप लगाया कि रायगढ़ जिले में मतांतरण फैल रहा है और अवैध चर्च में महिलाओं व बच्चों को बुलाकर प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news