ताजा खबर
सरकार के खिलाफ मेडिकल कॉलेज में बनेगी विरोध की रणनीति
08-Nov-2024 7:10 PM
रायपुर, 8 नवंबर। निजी अस्पतालों में सेवा या निजी प्रैक्टिस पर सरकारी पाबंदी को लेकर अनुबंधित सरकारी डॉक्टर अपने विरोध को तेज करने जा रहे हैं। अब तक दुर्ग, नांदगांव रायगढ़ मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के 40 से अधिक डॉक्टरों ने इस्तीफा भी दे दिया है । विरोध की आगे की प्लानिंग के लिए आज दोपहर 2 बजे चिकित्साशिक्षकों की रायपुर में बैठक रखी गई है। यह बैठक मेडिकल कॉलेज के लेक्चर हाल -2 में होगी। इसमें प्रदेश भर के शासकीय मेडिकल कॉलेज के फेकल्टी शामिल हो रहे हैं।