ताजा खबर

केंद्रीय जेल रोड शूट आउट को दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
04-Nov-2024 11:11 PM
केंद्रीय जेल रोड  शूट आउट को दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
रायपुर। सोमवार दोपहर केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने मोटर सायकल सवार अज्ञात व्यक्ति कट्टा से साहिल निवासी टिकरापारा रायपुर पर सुनियोजित तरीके से फायरिंग कर फरार हो गये थे। गंज पुलिस ने में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की धर पकड़ के लिए 10 अलग - अलग विशेष टीमों का गठन किया था।। रायपुर की सभी सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाने के साथ ही नाकेबंदी भी लगायी गयी। आरोपी रायपुर से बाहर भागने के फिराक में थे कि उन्हें रायपुर एवं दुर्ग जिले के सीमा पर नंदनवन के समीप घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। *आरोपी* शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज उम्र 25 साल निवासी मौदहापारा ।* शाहरूख पिता मोह0 आरिफ उम्र 19 साल निवासी मौदहापारा । एक अन्य फरार आरोपी हीरा छुरा की तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news