विचार / लेख

क्योंकि वो अपनी अलग सोच पर...
24-May-2025 8:52 PM
क्योंकि वो अपनी अलग सोच पर...

-कलम रंगदार

‘ब्लैक शीप’ उस इंसान को कहते हैं जो अपने परिवार, समाज या ग्रुप से अलग सोचता है, अलग रास्ता चुनता है।

अक्सर लोग उसे गलत समझते हैं, या कहते हैं कि वो ‘अलग तरह का’ है।

लेकिन सच्चाई ये होती है — वो बस भीड़ में खोकर जीने वाला नहीं होता।

---

उन्होंने तुम्हें ब्लैक शीप कहा —

इसलिए नहीं कि तुम ग़लत थे, बल्कि इसलिए क्योंकि तुम सबसे अलग थे।

जब बाकी सब बिना सोचे-समझे भीड़ के पीछे चलते रहे,

तुम रुकेज्

तुमने ऊपर देखा, हवा की आवाज़ सुनी

और दिल से कहा, ‘ज़रूर कोई और रास्ता होगा।’

ब्लैक शीप भीड़ में इसलिए नहीं घुलते

क्योंकि वो अपनी अलग सोच पर चलते हैं।

उन्होंने बहुत सी परंपराएं देखी हैं जो सिफऱ् दिखावे की थीं,

बहुत से ऐसे नियम देखे हैं जिन्हें ‘नॉर्मल’ कहा गया — पर वो पिंजरे थे।

इसलिए वो अकेले ही सही, पर अपने रास्ते पर चलते हैं।

जागे हुएज् सचेतज्

वो सवाल उठाते हैं,

खामोशी तोड़ते हैं,

और कई बार वो वो पुल बना देते हैं

जिसकी बाकियों को ज़रूरत तो थी, पर कभी समझ नहीं पाए।

हर उस इंसान के लिए जो ब्लैक शीप कहलाता है —

तुम ही हो असली बदलाव,

तुम ही हो नई सोच की शुरुआत,

तुम ही हो उस धुन का हिस्सा जो सबसे अलग है।

तुम्हें किसी में घुलने की ज़रूरत नहीं —

क्योंकि तुम बने ही हो अलग दिखने और रास्ता दिखाने के लिए।


अन्य पोस्ट