सरगुजा

रिश्तेदार के घर आई युवती को भगाया-रेप, अपराध दर्ज
28-Jul-2021 7:27 PM
रिश्तेदार के घर आई युवती को भगाया-रेप, अपराध दर्ज

पीडि़ता का आरोप-युवक कर रहा था उसे बेचने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 जुलाई।
उत्तरप्रदेश सोनभद्र से अंबिकापुर अपने रिश्तेदार के घर आई एक युवती को सोनभद्र के ही एक युवक द्वारा डरा धमका कर पलामू ले जाने और उसके साथ रेप किए जाने का मामला सामने आया है।

युवती का आरोप यह भी है कि उक्त युवक द्वारा उसके साथ मंदिर में जबरन शादी भी की गई। मौका पाकर युवती ने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर अपनी पुत्री को वहां से छुड़ाया। पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध धारा 363,366,376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि गत 21 जून को सोनभद्र से एक युवती अंबिकापुर मायापुर में अपनी मौसी के घर आई थी। उसी दौरान सोनभद्र का मनीष नामक एक युवक भी अपने रिश्तेदार के घर अंबिकापुर पहुंचा था। युवती का आरोप है कि उक्त युवक उसे डरा धमका कर अपने साथ डालटेनगंज पलामू क्षेत्र ले गया।

आरोप यह भी है कि उक्त युवक के द्वारा उसके साथ मंदिर में शादी की गई। तीन-चार दिन सब कुछ ठीक रखने के बाद वह उसके साथ मारपीट करने लगा व एक कोठरी में बंद करके रेप भी किया। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त युवक उसे बेचने की तैयारी में भी था।

किसी तरह युवक से मोबाइल लेकर उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंच गए और अपनी पुत्री को बरामद कर लिए। अंबिकापुर के कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट