सरगुजा

नकाबपोशों ने घर के बाहर बैठे युवक को मारी गोली, पत्नी पर भी किया फायर
28-Apr-2021 5:19 PM
नकाबपोशों ने घर के बाहर बैठे युवक को मारी गोली, पत्नी पर भी किया फायर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 28 अप्रैल।
अम्बिकापुर नगर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर मोहल्ले में मंगलवार की रात घर के बाहर बैठे एक युवक पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोशों ने हालचाल पूछते हुए उस पर गोली चला दी। बीच-बचाव में जब उसकी पत्नी ने शोर गुल मचाया तो उसपर भी फायर कर दिया, लेकिन महिला को गोली नहीं लगी। घटना के दोनों युवक फरार हो गए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

इधर घायल युवक के गोली हाथ में लगी तथा पेट को छूते हुए निकली। गोली लगने से युवक का अंगूठा कटकर अलग हो गया, जबकि पत्नी बाल-बाल बच गई। युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर खुर्द निवासी देवकुमार खैरवार पिता देवनारायण (35) मंगलवार की रात लगभग 9 बजे अपने घर के बाहर पत्नी के साथ बैठा था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और हाल-चाल पूछने लगे। इस पर युवक ने कहा कि आप लोग कौन हैं, मैं नहीं पहचानता। जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने उसको गोली मार दी। गोली उसके हाथ में लगी, जिससे उसका अंगूठा कटकर अलग हो गया, वहीं गोली उसके पेट को छूती हुई भी निकल गई।

गोली चलते ही पत्नी ने शोर मचाया तो नकाबपोशों ने उस पर भी गोली चला दी,लेकिन गोली उसे नहीं लगी।

गोली लगने से घायल युवक को तत्काल परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर गांधीनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल युवक का बयान दर्ज किया है।

नकाबपोशों ने युवक पर किस कारण से गोली चलाई और वे कौन थे, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। 


अन्य पोस्ट