सरगुजा

ठेला गुमटी हटाने को लेकर व्यापारी अधिकारी आमने-सामने
26-Feb-2021 8:22 PM
ठेला गुमटी हटाने को लेकर व्यापारी अधिकारी आमने-सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 26 फरवरी।
लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र के दैनिक गुदड़ी बाजार में नगर पंचायत अधिकारियों-कर्मचारियों तथा व्यापारियों के बीच ठेला गुमटियों के अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर नोकझोंक हुई। व्यापारियों ने स्पष्ट शब्दों में मांग करते हुए कहा कि गुमटी ठेला व्यवसायियों को हटाए जाने से पहले विस्थापित किए जाने शासकीय भूमि बताया जाये, जहां ठेला गुमटियों को रखा जा सके तथा व्यवसायी अपने परिवार का भरण-पोषण सुचारू ढंग से कर सकें।

इस बात पर नगर सीएमओ ने कहा कि विस्थापन के लिए स्थान सुनिश्चित नहीं हो सका है। इसके लिए उच्चाधिकारियों से चर्चा करना होगा। भूमि की जानकारी होने पर बता दी जाएगी। असंतुष्ट व्यापारियों ने नगर पंचायत एवं प्रशासन के ऊपर भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया। इस दौरान दिनेश गुप्ता,नगर उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे व व्यापरीजन काफी संख्या में उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट