सरगुजा

एसआईआर पर कांग्रेस की सतर्कता, अनियमितता पर नजर रखने सिंहदेव ने दिए निर्देश
08-Jan-2026 9:06 PM
एसआईआर पर कांग्रेस की सतर्कता, अनियमितता पर नजर रखने सिंहदेव ने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 8 जनवरी। मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में पांचवीं समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसआईआर के लिए नियुक्त प्रभारियों के साथ कांग्रेस के सभी संगठनात्मक ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने आरोप लगाया कि एक विशेष राजनीतिक दल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी बूथों पर कांग्रेस के मतदाताओं के नाम कटवाने तथा अपने पक्ष में अतिरिक्त वोट जुड़वाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आशंका जताई कि इस प्रक्रिया में लगे कुछ अधिकारियों को भी अनौपचारिक निर्देश मिले हो सकते हैं। ऐसे में पूरी प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है।

उन्होंने बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने बूथों पर बीएलओ से समन्वय बनाकर प्रतिदिन आने वाली सूचियों का अवलोकन करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता की जानकारी तत्काल जिला संगठन को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। साथ ही जिला, ब्लॉक और मंडल कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को उनके-उनके बूथों पर बीएलए के रूप में तैनात करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिले में नवगठित 94 बूथों पर भी तत्काल बीएलए नियुक्त करने को कहा गया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मसौदा मतदाता सूची में बड़ी संख्या में नाम विलोपित होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण को 99 प्रतिशत बताया गया था, लेकिन मसौदा सूची जारी होने पर बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम अनुपस्थित और अनमैप्ड श्रेणी में हटाए गए हैं, जो पूरी प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि दावा-आपत्ति की अंतिम 15 दिनों की अवधि में कांग्रेस के सभी बीएलए और संबंधित बूथ कार्यकर्ता आम मतदाताओं के हित में पूरी सजगता और सतर्कता के साथ कार्य करें।

बैठक के संयोजन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों को आगामी दो दिनों के भीतर बूथ स्तर पर कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति कर सूची भेजने के निर्देश दिए। बैठक में अंबिकापुर विधानसभा प्रभारी अजय अग्रवाल, लुंड्रा विधानसभा प्रभारी सोमेश्वर सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट