सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,10 जनवरी। मां महामाया की नगरी अंबिकापुर में 17 जनवरी, शनिवार को एक भव्य एवं ऐतिहासिक श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन नगर के गांधी स्टेडियम में शाम 6 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल अपनी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। उनके साथ लव अग्रवाल, सुरेश राजस्थानी एवं पप्पू महाराज भी भजन संध्या में श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर करेंगे।
इस भजन संध्या का आयोजन श्री श्याम लाडला परिवार अंबिकापुर द्वारा किया जा रहा है। आयोजन समिति ने पूरे छत्तीसगढ़ के भजन प्रेमियों से कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। समिति के अध्यक्ष राहुल गर्ग एवं उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि यह सरगुजा संभाग के लिए ऐतिहासिक आयोजन होगा, जिसमें 7 से 8 हजार भजन प्रेमियों के पहुंचने की संभावना है।
भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज, स्वामी विवेकानंद स्कूल, शिशु मंदिर स्कूल एवं कला केंद्र को पार्किंग स्थल के रूप में निर्धारित किया गया है। भजन संध्या में श्री श्याम का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार के दर्शन एवं भंडारे की भी व्यवस्था रहेगी।
चंडीगढ़ के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल का यह सरगुजा संभाग में पहला आगमन होगा, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। प्रेस वार्ता में मुकेश गोयल, कैलाश अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अंकित सिंघल, अभिषेक अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, राजू अग्रवाल, गौरव खेडिय़ा, मनीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


