सरगुजा

चाकू मारकर हत्या, युवती हिरासत में, दो आरोपी फरार
11-Jan-2026 9:04 AM
चाकू मारकर हत्या, युवती हिरासत में, दो आरोपी फरार

हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 10 जनवरी। सरगुजा जिला के अंबिकापुर नगर में गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 48 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में हडक़ंप मच गया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक युवती समेत तीन संदिग्ध नजर आए हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई करते हुए युवती को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दो युवक अब भी फरार हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह गांधीनगर स्थित डेयरी फार्म के पास एक घर के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान सुभाषनगर वार्ड क्रमांक-2 निवासी बबलू मंडल के रूप में हुई है। बताया गया कि बबलू मंडल शुक्रवार रात घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।

फोरेंसिक जांच में मृतक के सीने में चाकू के गहरे घाव पाए गए हैं। उनके कपड़ों पर खून सूख चुका था, वहीं गले पर भी चोट के निशान मिले हैं। सूचना मिलने पर सीएसपी राहुल बंसल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई गई। फुटेज में देर रात दो युवक और एक युवती बबलू मंडल के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए, जो घटना के बाद वहां से जाते हुए भी कैमरे में कैद हुए हैं।

मृतक के बेटे दीपू मंडल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.30 बजे तक उनके पिता घर के आसपास ही थे। शनिवार सुबह शव मिलने की जानकारी मिली। परिजनों का कहना है कि शुक्रवार को बबलू मंडल का एक युवती और दो युवकों के साथ विवाद हुआ था।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रही युवती की पहचान सोनिया के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि सोनिया आदतन नशेड़ी है। वहीं घटना में शामिल दो अन्य युवक फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद को ही हत्या का कारण माना जा रहा है। मृतक बबलू मंडल लोहे के स्क्रैप का काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले  की विस्तृत जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट