सरगुजा

26सौ क्विंटल धान की कमी, राइस मिल सील
08-Jan-2026 9:04 PM
26सौ क्विंटल धान की कमी, राइस मिल सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 8 जनवरी। सरगुजा जिले में प्रशासन ने अनियमितताओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए लखनपुर क्षेत्र में संचालित जय जगदंबा राइस मिल को सील कर दिया है। निरीक्षण के दौरान मिल के स्टॉक में 2600 क्विंटल धान की कमी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई, जिससे राइस मिल संचालकों में हडक़ंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर के जुनाडीह गांव में स्थित जय जगदंबा राइस मिल का संचालन राइस मिल एसोसिएशन सरगुजा के अध्यक्ष हरविंद अग्रवाल द्वारा किया जा रहा था। सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर तथा एसडीएम वन सिंह नेताम के मार्गदर्शन में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मिल परिसर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान धान के भौतिक स्टॉक का मिलान अभिलेखों से किया गया, जिसमें भारी गड़बड़ी सामने आई। जांच में कुल 2600 क्विंटल धान की कमी पाई गई। गंभीर अनियमितता पाए जाने पर तहसीलदार अंकिता पटेल के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने राइस मिल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।

निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार सर्वेश पटेल, खाद्य निरीक्षक सतपाल सिंह सहित राजस्व और खाद्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और स्टॉक में कमी के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद यदि नियमों का उल्लंघन या अनियमितता सिद्ध होती है तो संबंधित राइस मिल संचालक के खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य राइस मिल संचालकों में भी सतर्कता बढ़ गई है।


अन्य पोस्ट