सरगुजा
बिना मास्क के घूमते 58 लोगों पर जुर्माना
26-Feb-2021 8:16 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 26 फरवरी। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिए बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही हेतु नगर निगम तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम सक्रिय हो गई है। गुरुवार को नगर निगम अंतर्गत विभिन्न चौक- चौराहों तथा दुकानों में तीन टीम द्वारा बिना मास्क के घूमने वाले 58 लोगो से 5800 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
इस दौरान टीम के द्वारा लोगो को समझाईश दी गई कि कोरोना का संक्रमण अभी थमा नही है। बिना मास्क पहने बाहर न निकले, दो गज की दूरी बनाए रखें। उल्लेखनीय है कि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा मास्क लगाने पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे