सरगुजा

8 बाइक समेत 2 युवक गिरफ्तार
25-Feb-2021 8:49 PM
 8 बाइक समेत 2 युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 फरवरी। नगर में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने चोरी की 8 मोटर साइकिल उनके पास से बरामद की है। पुलिस ने बताया कि सीसी टीवी फुटेज व साइबर सेल की मदद से आरोपी पकड़े गये हैं। पकड़े गए आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। शहर में हुए मोटरसाइकिल चोरी के अन्य वारदातों के बारे में पुलिस चोरों से पूछताछ कर रही है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि शहर एवं आस-पास के क्षेत्र में आये दिन दो पहिया वाहनों की चोरी होने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक आर पी.साय एवं पुलिस अधीक्षक टी.आर. कोशिमा के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीकक्षक के द्वारा विशेष टीम गठित कर स्वयं लगातार नेतृत्व कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर तकनीकी सहयोग प्राप्त कर मोटर सायकल चोरों के बारे में ठोस सुराग का पता लगाया जा रहा था। सुराग मिलने पर आरोपी विद्याधर दास (25) निवासी ग्राम असोला समलाया मंदिर के पास एक अपाचे सफेद रंग के मोटर सायकल के साथ उसके साथी करमू दास (33) ग्राम असोला के साथ पकड़ा गया। जिनसे बारीकी से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को वन इण्डिया मॉल के सामने से अपने एक अन्य साथी के साथ 2 फरवरी को चोरी करना बताया। पूछताछ के दौरान दोनों के पास से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद की गई है। 8 मोटर सायकल कीमती चार लाख पचास हजार रूपये को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट