सरगुजा

नेता प्रतिपक्ष सहित पार्षदों ने निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर घेराव व आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 18 फरवरी। ट्रांसपोर्ट नगर की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण करने व निगम द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज सहित विपक्ष के पार्षदों ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। नेता प्रतिपक्ष व पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर निगम 7 दिनों के अंदर करवाई नहीं करेगी तो निगम कार्यालय का घेराव आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि सत्तासीन कांग्रेस के संरक्षण में ट्रांसपोर्टनगर की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है। विपक्ष ने निगम प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हंै। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज के नेतृत्व में पार्षदों व भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने निगम आयुक्त हरेश मंडावी से मुलाकात कर ट्रांसपोर्टनगर में किए जा रहे अवैध निर्माण का प्रमाण प्रस्तुत कर शीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किए जाने की मांग रखी।
भाजपा पार्षदों ने बताया कि जो तस्वीरें है वह स्पष्ट करती है कि अवैध कब्जा किया जा रहा है, इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। जब कोई साधारण व्यक्ति आवास निर्माण यहां तक कि प्रथम तल का निर्माण करता है तो निगम की टीम तत्काल पहुंच जाती है लेकिन दुर्भाग्य है कि दिन दहाड़े निर्माण सामग्री गिराकर ट्रांसपोर्टनगर की जमीन पर खुलेआम कब्जा किया जा रहा है, लेकिन अभी तक निगम कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।
भाजपा ने अवैध निर्माण तत्काल हटाते हुए जमीन को कब्जे में लेने तथा अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने निगम को 7 दिन का समय दिया है। एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही नहीं किए जाने की स्थिति में नगर निगम कार्यालय का घेराव व आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। निगम कमिश्नर ने कहा कि राजस्व विभाग को मौके भेज कर जांच कराई जाएगी।