सरगुजा

किसानों को मक्का बीज वितरित
08-Feb-2021 8:57 PM
  किसानों को मक्का बीज वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 8 फरवरी। कृषि विभाग द्वारा छतीसगढ़ सरकार के मंशा अनुरूप किसान हित में ऋ तु वार किसानों को प्रदर्शनी बीज के माध्यम से खेती के आधुनिक तरीके के बारे में बताने के साथ फसल बुआई और किसानों को समृद्ध करने की विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के विषय में कृषि विभाग राजपुर के द्वारा ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर किसानों को अवगत कराया जा रहा है। इस कड़ी में सोमवार को ग्राम उलिया में एल्डरमैन राजीव गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल के द्वारा किसानों को बीज वितरण किया।

बीज वितरण के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए राजीव गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते हैं, जिसका उदाहरण है सरकार में आते ही उन्होंने किसानों की कर्जमाफी की व केंद्र सरकार के उदासीन रवैये के बाद भी किसानों का पूरा धान खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। साथ ही किसानों के हित में अनेकों निर्णय लगातर ले रहे है, वहीं सामरी विधायक व संसदीय सचिव चिंतामणी महराज भी लगातार किसानों से जुड़े मुद्दों व समस्याओं से अवगत होने के लिए हमेशा विभागवार बैठक लेने के साथ ही सभी से रुबरु होने के लिए जन चौपाल के माध्यम से आप सबके सतत संपर्क में रहते हैं।  बीज वितरण कार्यक्रम को मनोज अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम में आरईओ संजय भारती, सरपंच जानती लकड़ा उपसरपंच चंद्रिका यादव के साथ भारी संख्या में किसान उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट