सरगुजा

स्वास्थ्य मंत्री ने नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
31-Jan-2021 8:50 PM
  स्वास्थ्य मंत्री ने नौनिहालों को पोलियो ड्राप पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 31 जनवरी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने आज यहाँ मातृ एवं शिशु अस्पताल में नौनिहलों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का राज्य स्तरीय शुभारंभ किया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान भारत एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के नवनिर्मित काउंटर का उद्घाटन किया।

शुभारंभ अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के लगभग 35 लाख बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत आज से आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक शाला, सभी स्वास्थ्य केंद्रों, तथा अन्य चिन्हांकित जगहों में पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। अभियान के दूसरे और तीसरे दिन स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलायेंगे। पूरे अभियान के दौरान कोविड-19 गाईडलाईन का पालन किया जाएगा। खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना से 4 गुना ज्यादा मेडिकल कवरेज प्रदान की जाएगी। सभी अंत्योदय तथा बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 5 लाख तक का कैशलैस ट्रीटमेंट प्रदान किया जाएगा और बाकी राशन कार्ड धारकों को 50 हजार तक का प्रति वर्ष कैशलेस ट्रीटमेंट प्रदान किया जाएगा। राज्य के 100 प्रतिषत लोगों को कवर करने के उद्देश्य से यह योजना आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत लगभग 56 लाख लोगों को कवर किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ पीएस सिसोदिया ने बताया कि सरगुजा जिले में 1 लाख 31 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। आज जो बच्चे पोलियो खुराक पीने में वंचित हो जायेंगे उन्हें अगले दो दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन घर-घर दो बून्द पोलियो ड्राप पिलाएंगे।

इस अवसर पर लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, महापौर डॉ अजय तिर्की, मेडिकल कालेज के डीन डॉ आर मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट