सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 31 जनवरी। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल़ विद्यालय प्रबंधन द्वारा व्यायाम अनुदेशक पवन सिंह गिल को फिट इंडिया स्कूल के बताए गए मापदंडों के अनुसार विद्यालय में गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु प्रभार प्रदान किया गया। संस्था प्रचार के मार्गदर्शन में करोना महामारी की समस्याओं के बावजूद भी विद्यालय में समस्त नियमों का पालन करते हुए समय-समय पर आवश्यक गतिविधियां संपन्न कराई गई, जिनके परिणाम स्वरूप खेल एवं युवा मामले में मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विद्यालय को फिट इंडिया स्कूल का झंडा व लोगो उपयोग में लाने की अनुमति देते हुए प्रमाण पत्र प्रदान की गई।
इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रबंधक द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट को विभिन्न चरणों में बैठकर खेल शिक्षा पठन-पाठन सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित 25 वीडियो मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया था मंत्रालय द्वारा विभिन्न गतिविधियों के अवलोकन उपरांत इस स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देवगढ़ फिट इंडिया स्कूल का दर्जा प्राप्त करने वाला सीतापुर ब्लाक का पहला स्कूल बना।
इस अवसर पर प्राचार्य सुनील कुमार गुप्ता व प्रधान पाठक शिवशंकर सिंह शिखर ने सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों शिक्षक शिक्षिकाओं व समस्त स्टाफ से निवेदन पूर्वक आग्रह किया कि सभी अनुशासनात्मक रूप से फिट इंडिया स्कूल के अनुरूप जागरूकता के साथ अपने दायित्व का हर समय यथेष्ट निर्वहन करें, ताकि क्षेत्र में स्थापित इस नवीन विद्यालय की गरिमा व उत्कृष्टता को उत्तरोत्तर बढ़ते हुए अध्ययन कर रहे छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु उनका स्वागत विकास किया जा सके।


