सरगुजा

सिंहदेव ने उदयपुर पहुंच कर कोरोना वेक्सीनेशन कार्यक्रम को देखा
30-Jan-2021 8:31 PM
सिंहदेव ने उदयपुर पहुंच कर कोरोना वेक्सीनेशन कार्यक्रम को देखा

अम्बिकापुर, 30 जनवरी। पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंच कर वहां चल रहे वेक्सीनेशन कार्यक्रम को देखा, इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लगने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से बात की तथा कोविड लगने के बाद क्या स्थिति है, जिन्हें लग चुका है वे कैसे हैं सभी कर्मचारियों से हॉस्पिटल में चर्चा की।

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के जीवनदीप समिति के बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिल रही सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ ही, स्वास्थ्य केंद्र को लेकर आवश्यकता एवं नवीन कार्य के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान जीवनदीप समिति के कर्मचारियों का वेतन 1000-1000 रुपये बढ़ाया गया, सुरक्षा हेतु एक गार्ड की नियुक्ति के प्रस्ताव को सहमति बनी, 300 एमए के एक्सरे मशीन अडानी के सीएसआर से फरवरी समाप्ति तक लगाने के निर्देश दिए, सिजेरियन हेतु मेडिकल कॉलेज से सहयोग लेकर सप्ताह में एक बार उदयपुर में ही व्यवस्था बनाने का निर्णय लिया गया, इसके साथ ही हॉस्पिटल के कमरों का निरीक्षण किया तथा पीएम कक्ष के निरीक्षण के दौरान प्रकाश की व्यवस्था करने एवं ब्लड की व्यवस्था मेडिकल कॉलेज के सहयोग से दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही कई अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए।

इस दौरान सीएमएचओ पूनम सिंह सिसोदिया, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, जनपद अध्यक्ष भोजवंती सिंह, विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव, राजीव सिंहदेव, ओमप्रकाश सिंह, बीएमओ सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों सहित आमजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट