सरगुजा

जिले के धान उपार्जन केंद्रों में 79 पक्का चबूतरा निर्माण पूर्ण
31-Dec-2020 8:08 PM
 जिले के धान उपार्जन केंद्रों में  79 पक्का चबूतरा निर्माण पूर्ण

  धान रखने होगी सुविधा  

अम्बिकापुर, 31दिसंबर। समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान को पानी तथा चूहों के द्वारा नुकसान से बचाने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार धान उपार्जन केंद्रों में पक्का चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। सरगुजा जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण में कुल 79 पक्का चबूतरे का निर्माण 1 करोड़ 56 लाख 96 हजार रुपये की लागत से धान उपार्जन केंद्रों में किया गया है। उपार्जन केंद्र में पक्का चबूतरा बन जाने से धान रखने में सुविधा होगी तथा बारिश के पानी से जल भराव होने से धान को भीगने से बचाया जा सकता है।

जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में 38 चबूतरे का निर्माण नरेगा एवं अन्य मद से कुल 75 लाख 99 हजार रुपये के तथा द्वितीय चरण में 41 नग 80 लाख 97 हजार रुपये की लागत से चबूतरे का निर्माण किया गया है।


अन्य पोस्ट