सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 7 जनवरी। विजन समाजसेवी संस्था द्वारा बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य संवर्धन और विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु लगातार शैक्षणिक संस्थानों, छात्रावासों और प्रशिक्षण केंद्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
संस्था की संयोजक एवं अधिवक्ता शिल्पा पांडे सृष्टि ने बताया कि पिछले दो महीनों में सरगुजा क्षेत्र में 15 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित की गई हैं, जिनसे लगभग 20 हजार विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं। ‘जीवन अनमोल है’ अभियान के तहत बच्चों को मानसिक अवसाद से बचाने और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार संतोष दास ने कहा कि बच्चों एवं युवाओं में बढ़ती आत्महत्याओं को देखते हुए समाज को संवेदनशील कदम उठाने होंगे। संस्था बच्चों की समस्याओं को गुप्त रूप से संकलित कर समाधान का प्रयास करती है।
महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज सहित पुलिस विभाग का भी विशेष सहयोग मिल रहा है, जो नशामुक्ति और साइबर अपराध संबंधी जागरूकता फैला रहे हैं।
शिल्पा पांडे ने सभी शिक्षण संस्थानों से अभिभावक—बैठकें आयोजित करने और बच्चों पर अनावश्यक शैक्षणिक दबाव न डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य साक्षरता और जीवन कौशल शिक्षा के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाना ही अभियान का उद्देश्य है।


