सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 6 जनवरी। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुटा जूनापारा में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
मृतिका की पहचान नईहारो मझवार के रूप में हुई है। पुलिस व ग्रामीणों के अनुसार आरोपी पति इंजोर साय मझवार का शराब पीकर पत्नी से अक्सर विवाद होता था। सोमवार की रात करीब 12 बजे आपसी विवाद के दौरान आरोपी ने पत्नी का मुंह दबाकर तथा लाठी-डंडे से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी, ऐसी आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी शराब का आदी था और नशे की हालत में पत्नी एवं बच्चों के साथ आए दिन मारपीट करता था। पूर्व में भी आरोपी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जा चुका है।
मृतिका के परिवार में दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका है। घटना के दिन छोटी पुत्री पूनम छेरता मनाने ग्राम जीवलिया गई हुई थी, जबकि पुत्र अनिल पड़ोस में अपने रिश्तेदार के घर सोने गया हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया। शव का पोस्टमार्टम सीएचसी उदयपुर में कराया जा रहा है।
पुलिस टीम में प्रधान आरक्षक देव नारायण कंवर, आरक्षक देवेंद्र सिंह, महिला आरक्षक सुलोचना तथा रविंद्र साहू मौके पर मौजूद रहे।
घटना की जानकारी मिलने पर पुटा पंचायत के सरपंच नंदा राम, उप सरपंच अमृत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं परिजन सीएचसी उदयपुर में उपस्थित रहे।फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। यह मामला उदयपुर थाना, जिला सरगुजा का है।


