सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 6 जनवरी। एसईसीएल बिश्रामपुर अमगांव खुली खदान परियोजना (ओसीपी) ने उत्पादन उत्कृष्टता की दिशा में एक और सशक्त कदम बढ़ाया है। ओवर बर्डन (ओबी) हटाने के कार्य को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आशीर्वाद कॉन्ट्रैक्चुअल कंपनी द्वारा 8 अत्याधुनिक टाटा टिपरों को परियोजना में शामिल किया गया।
इन नए वाहनों का शुभारंभ डॉ. संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एसईसीएल–बिश्रामपुर क्षेत्र द्वारा किया गया। टिपरों की तैनाती से ओबी रिमूवल कार्य को उल्लेखनीय गति मिलेगी, जिससे परियोजना अपने निर्धारित ओबी लक्ष्य को समय पर ही नहीं, बल्कि समय से पूर्व पूरा करने की स्थिति में आ सकेगी।
प्रबंधन के अनुसार, संसाधनों के इस संवर्धन से परियोजना की उत्पादकता, परिचालन निरंतरता और सुरक्षा मानकों को और मजबूती मिलेगी। यह पहल एसईसीएल की प्रगतिशील कार्यनीति और आशीर्वाद कॉन्ट्रैक्चुअल कंपनी के समर्पित सहयोग से संभव हो सका है।
आने वाले समय में अमगांव ओसीपी क्षेत्रीय कोयला उत्पादन लक्ष्यों में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए नई उपलब्धियां हासिल करने की ओर अग्रसर है।


